Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump softens again on Canada Mexico gives this much time to impose tariff

कनाडा-मेक्सिको पर फिर नरम पड़े ट्रंप, टैरिफ लगाने में दी इतने समय की मोहलत

  • अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयात होने वाले कई सामानों पर टैरिफ लगाने पर रोक लगा दी है, जबकि मेक्सिको की राष्ट्रपति से बात करके ट्रंप ने मेक्सिको से आने वाले लगभग सभी सामानों पर टैरिफ लगाने पर रोक लगा दी है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 07:05 AM
share Share
Follow Us on
कनाडा-मेक्सिको पर फिर नरम पड़े ट्रंप, टैरिफ लगाने में दी इतने समय की मोहलत

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर टैरिफ लगाने के मामले में कनाडा और मेक्सिको पर नरम पड़ गए हैं। राष्ट्रपति ने गुरुवार को ट्रेड वॉर से होने वाली आर्थिक गिरावट की आशंकाओं के बीच कनाडा से आने वाले कई सामानों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने की योजना को एक महीने के लिए स्थगति कर दिया है। इसके अलावा ट्रंप ने मेक्सिको की राष्ट्रपति से भी बात की और मेक्सिको के आयात होने वाले सभी सामानों पर भी टैरिफ लगाने की योजना को 2 अप्रैल तक के लिए स्थगति कर दिया। ट्रंप इसके पहले भी कनाडा और मैक्सिको को इसी तरह की मोहलत दे चुके हैं। इस मोहलत के दौरान मैक्सिको ने ट्रंप की बात मानते हुए बॉर्डर पर जांच के लिए सैन्य तैनाती बढ़ा दी थी।

टैरिफ में देरी की खबरों के बीच व्हाइट हाउस ने जोर देकर कहा कि अमेरिका की तरफ से लगाए गए टैरिफ अमेरिका में फेंटेनाइल के आवागमन को रोकना है। आपको बता दें कि राष्ट्रपति ट्रंप ने जो टैरिफ कनाडा के ऊपर लगाए हैं, उन से अमेरिका और कनाडा की सालों पुरानी व्यापार साझेदारी को धक्का लगा है। यह कुछ ऐसा था कि कनाडा को तुरंत ही जवाबी कदम उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा। इतना ही नहीं ट्रंप की टैरिफ योजना ने अमेरिकी बाजार में भी हलचल पैदा कर दी और कई उपभोक्ताओं का पैसा डूब गया।

राष्ट्र्पति ट्रंप ने कहा कि हम फेंटेनाइल को अमेरिका में आने से रोकना चाहते हैं। हमारा मूल उद्देश्य यही है। इसके अलावा हम व्यापार घाटे को भी कम करना चाहते हैं और मेरा मानना है कि कि अगर व्यापार घाटा ठीक हो जाता है तो हम फिर टैरिफ के मामले को भी हल कर सकते हैं। ट्रंप ने कहा कि हम बराबरी से टैरिफ लगाने की योजना बना रहे हैं और यह शायद 2 अप्रैल से होगा।

ये भी पढ़ें:आपको लोगों को नौकरी से निकालने का कोई हक नहीं; ट्रंप ने एलन मस्क को चेताया
ये भी पढ़ें:यूक्रेन तक नहीं रुकेगा रूस;मैक्रों ने ट्रंप को क्यों चेताया, पुतिन पर भविष्यवाणी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।