Hindi Newsविदेश न्यूज़You have no right to fire government employees Trump blunt reply to Elon Musk

आपको सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का कोई हक नहीं; ट्रंप ने एलन मस्क को चेताया

  • रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने ट्रंप के पहले कैबिनेट बैठक में पिछले सप्ताह इबोला रोकथाम फंडिंग को गलती से रद्द करने पर भी अपनी गलतियों को स्वीकार किया।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 07:06 AM
share Share
Follow Us on
आपको सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का कोई हक नहीं; ट्रंप ने एलन मस्क को चेताया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी कैबिनेट को बताया कि उनके बिलियनेयर सलाहकार एलन मस्क उनके विभागों के 'अध्यक्ष' नहीं हैं और उन्हें संघीय कर्मचारियों को निकालने का अधिकार नहीं है। पॉलिटिको ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट गुरुवार को दी है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिपब्लिकन नेता ने यह भी कहा कि टेस्ला के प्रमुख केवल विभागों को सलाह देने के लिए सशक्त हैं, लेकिन वे कर्मियों और नीतियों पर एकतरफा निर्णय लेने के लिए अधिकृत नहीं हैं। पॉलिटिको के अनुसार, एलन मस्क इस निर्देश से सहमत थे और बैठक में उपस्थित थे।

रिपोर्ट के अनुसार, एलन मस्क ने ट्रंप के पहले कैबिनेट बैठक में पिछले सप्ताह इबोला रोकथाम फंडिंग को गलती से रद्द करने पर भी अपनी गलतियों को स्वीकार किया।

यह घटनाक्रम मस्क और उनकी नई बनाई गई "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशियेंसी" (DOGE) के साथ जुड़ा हुआ है, जो फेडरल कर्मचारियों की छंटनी सहित लागत घटाने के उपायों पर काम कर रहा है। हालांकि, एलन मस्क ने स्वयं सरकारी कर्मचारियों को नहीं निकाला। उन्हें ऐसा करने का कानूनी अधिकार नहीं है, लेकिन DOGE के प्रयासों के कारण महत्वपूर्ण संख्या में छंटनी और इस्तीफे हुए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20,000 से अधिक कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया है, जबकि 75,000 ने स्वैच्छिक तरीके से निकालने का प्रस्ताव स्वीकार किया है। इन छंटनियों का मुख्य रूप से असर उन कर्मचारियों पर पड़ा है, जो प्रोबेशनरी स्थिति में थे। उनके पास नागरिक सेवा संरक्षण कम होता है, जिससे उन्हें हटाना आसान होता है। इन छंटनियों का असर कई एजेंसियों पर पड़ा है, जिनमें आंतरिक राजस्व सेवा (IRS), ऊर्जा मंत्रालय (Department of Energy), यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ वेटरन्स अफेयर्स और अन्य शामिल हैं।

पॉलिटिको ने लिखा, "राष्ट्रपति का यह संदेश एलन मस्क के आदेश को सीमित करने की ओर पहला महत्वपूर्ण कदम है।" ट्रंप के नए आदेश के अनुसार, DOGE और इसके कर्मचारी सलाहकार भूमिका निभाएंगे, लेकिन अंतिम निर्णय कैबिनेट सचिवों को करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें