Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump shares video using crude words for Benjamin Netanyahu weeks after singing friendly song

हफ्तेभर पहले गा रहे थे दोस्ती के तराने, ट्रंप ने नेतन्याहू की कर दी भारी बेइज्जती; गाली का वीडियो किया शेयर

ट्रंप द्वारा साझा वीडियो में सैक बेंजामिन नेतन्याहू को गाली देते हुए देखे और सुने जा सकते हैं। अमेरिकी अर्थशास्त्री सैक ने इजरायली प्रधानमंत्री को गहरा, काला कमीना कहा है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 9 Jan 2025 05:32 PM
share Share
Follow Us on

अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक भड़काऊ वीडियो साझा कर सनसनी फैला दी है। उन्होंने एक ऐसे वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा किया है, जिसमें इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को गाली दी गई है। उस वीडियो को ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथसोशल पर शेयर किया है। उस वीडियो क्लिप में अमेरिकी अर्थशास्त्री जेफरी सैक्स ने नेतन्याहू पर अमेरिकी विदेश नीति में हेरफेर करने और गाजा और मध्य पूर्व में अंतहीन युद्ध की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

वीडियो में सैक बेंजामिन नेतन्याहू को गाली देते हुए देखे और सुने जा सकते हैं। सैक ने इजरायली प्रधानमंत्री को "गहरा, काला कमीना" कहा है। बड़ी बात यह है कि ट्रंप ने यह वीडियो तब शेयर किया है, जब वह 10 दिनों बाद राष्ट्रपति पद की शपथ लेने जा रहे हैं और दूसरी तरफ कुछ दिनों पहले नेतन्याहू ने उन्हें मित्र कहकर संबोधित किया था। पिछले महीने नेतन्याहू ने फोन पर ट्रंप से बातचीत की थी और कहा था बातचीत बहुत ही दोस्ताना और गर्मजोशी के माहौल में हुआ।

एक वीडियो संदेश जारी कर तब नेतन्याहू ने पुष्टि की थी कि अमेरिकी चुनावों में नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से उनकी "बहुत दोस्ताना, बहुत गर्मजोशी भरी और बहुत महत्वपूर्ण बातचीत" हुई। नेतन्याहू ने तब प्रतिद्वंद्वी गुटों के खिलाफ "अपनी जीत पूरी करने" के लिए इजरायल के संकल्प पर भी चर्चा करने का उल्लेख किया था और कहा था कि दोनों नेताओं के बीच गाजा में बचे हुए बंधकों को वापस लानेपर भी सकारात्मक बातचीत हुई है लेकिन अब उन्हीं ट्रंप ने नेतन्याहू को गाली देने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया है। इसे नेतन्याहू की अंतरराष्ट्रीय बड़ी बेइज्जती मानी जा रही है। हालांकि, वीडियो शेयर करने के पीछे ट्रंप का मुख्य उद्देश्य अभी भी अस्पष्ट बना हुआ है।

जिस वीडियो को ट्रंप ने साझा किया है, उसमें अर्थशास्त्री सैक्स का इंटरव्यू पत्रकार टकर कार्लसन कर रहे हैं। उस दौरान सैक्स ने दावा किया कि इजरायल के प्रधानमंत्री ने 1995 से इराक, ईरान और सीरिया में हमास और हिजबुल्लाह को समर्थन देने वाली सरकारों को निशाना बनाकर उन्हें खत्म करने की एक व्यवस्थित रणनीति अपनाई है। सैक्स ने इजरायल समर्थक लॉबिंग समूहों के प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा, “नेतन्याहू ने हमें अंतहीन युद्धों में उलझा रखा है और अमेरिकी राजनीति में अपनी पहुंच और ताकत की वजह से वह अपनी धुन में चल रहे हैं।”

ये भी पढ़ें:1 ट्रिलियन डॉलर हो सकती है ग्रीनलैंड की कीमत, खरीदेंगे या कब्जा करेंगे ट्रंप?
ये भी पढ़ें:बंदूक की नोंक पर नहीं मिटा सकते ग्रीनलैंड सीमा, फ्रांस-जर्मनी ने ट्रंप को चेताया
ये भी पढ़ें:हम सेना भी भेज देंगे; सत्ता संभालने से पहले ही दो इलाकों पर ट्रंप खतरनाक इरादे
ये भी पढ़ें:अमेरिका में लगी भीषण आग के लिए ट्रंप ने किसे ठहराया दोषी? पहले ही दी थी चेतावनी

इस वीडियो की टाइमिंग इसलिए भी अहम कै क्योंकि मिस्र, कतर और मौजूदा अमेरिका का जो बाइडेन प्रशासन इजरायल और हमास के बीच समझौता कराने के लिए गहन कूटनीतिक प्रयास कर रहा है, जिसमें हमास के चंगुल से इजरायली बंधकों की रिहाई भी शामिल है। दूसरी तरफ विदेश मंत्री के लिए ट्रंप द्वारा नामित किए गए मार्को रुबियो ने गाजा युद्ध विराम का विरोध किया है और इजरायल से हमास के हरेक ठिकाने को नष्ट करने का आह्वान किया। इस बीच, संयुक्त राष्ट्र में अमेरिकी राजदूत के लिए उनके द्वारा चुनी गई एलिस स्टेफनिक ने गाजा में नागरिकों की मौतों की आलोचना के लिए संयुक्त राष्ट्र को यहूदी विरोधी भावना का गढ़ करार दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें