अमेरिका में लगी भीषण आग के लिए ट्रंप ने किसे ठहराया जिम्मेदार? 6 साल पहले ही दी थी चेतावनी
- अमेरिका के कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है और इससे पूरे लॉस एंजिल्स में तबाही का मंजर नजर आ रहा है। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस तबाही के लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर को जिम्मेदार ठहराया है।
अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने लॉस एंजिल्स में आग से हो रही तबाही के लिए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्यूसम को जिम्मेदार ठहराया है। ट्रंप ने लगभग 6 साल पहले ही जंगलों में लगनी वाली आग से निपटने के तरीके को लेकर यहां के गवर्नर को खरी-खोटी सुनाई थी। ट्रंप ने कई मौकों पर यह कहा है कि जंगलों को सही तरीके से मैनेज ना कर पाने की वजह से यहां इस तरह की घटनाएं होती हैं। अब एक बार फिर ट्रंप ने इस मुद्दे को लेकर गवर्नर पर निशाना साधा है। गौरतलब है कि यह आग अब लॉस एंजेलिस में स्थित हॉलीवुड हिल्स तक पहुंच गई है। अब तक 1 लाख से अधिक लोगों को उनके घरों से बाहर निकल गया है। वहीं 1500 से अधिक बिल्डिंगें जलकर खाक हो चुकी हैं। आगजनी में अब तक पांच लोगों के मारे जाने की भी खबर है।
लॉस एंजिल्स में लगी भीषण आग को लेकर गुरुवार को ट्रंप ने कैलिफोर्निया के गवर्नर न्यूसम से इस्तीफा मांगा। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर न्यूसम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, "गवर्नर गेविन न्यूसम ने ‘वाटर रेस्टोरेशन डिक्लेरेशन’ पर साइन करने से भी मना किया, जिससे कैलिफोर्निया में लाखों गैलन पानी आ सकता था।” ट्रंप ने ट्रुथ पर एक दूसरे पोस्ट में लिखा, "अमेरिका के सबसे अच्छे और सबसे खूबसूरत हिस्सों में से एक जगह जल रहा है। गैविन को इस्तीफा दे देना चाहिए। यह सब उसकी गलती है!!!" वहीं न्यूसम ने ट्रंप के आरोपी को खारिज किया है। उन्होंने कहा है कि एक तरफ जहां पूरा लॉस एंजेलिस जल रहा है और लोग अपनी जान बचाकर भागने को मजबूर हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ ट्रंप इस वक्त भी राजनीति कर रहे हैं।
इससे पहले कैलिफोर्निया में 2019 में सोनोमा काउंटी में आग लगने की वजह से भारी नुकसान हुआ था। इस दौरान ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गवर्नर न्यूसम को चेतावनी दी थी। उन्होंने लिखा था, "कैलिफोर्निया के गवर्नर ने वन प्रबंधन को लेकर बहुत बुरा काम किया है। मैंने उनसे पहली मुलाकात से ही कहा था कि उन्हें फॉरेस्ट फ्लोर को 'साफ' करना चाहिए। हर साल जब आग भड़कती है और कैलिफोर्निया जलता है। अब और नहीं। अपना काम ठीक से करो गवर्नर।" उसे वक्त गवर्नर ने अपने फैसलों का बचाव किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।