Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump Oath Ceremony Time place guest list up president inauguration event details

Trump Oath Ceremony Time : कितने बजे डोनाल्ड ट्रंप लेंगे शपथ ? क्या होगा खास, जानें यहां

  • डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए वह रविवार को ही वाशिंगटन पहुंच गए।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 12:41 PM
share Share
Follow Us on
Trump Oath Ceremony Time : कितने बजे डोनाल्ड ट्रंप लेंगे शपथ ? क्या होगा खास, जानें यहां

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने शपथग्रहण की पूर्व संध्या पर समर्थकों और देशवासियों को संबोधित किया। उन्होंने वादा किया कि वह यूएस के सामने आने वाले हर संकट को दूर करने के लिए तेजी से कार्य करेंगे। ट्रंप की जीत के जश्न में स्टेडियम में ‘मेक अमेरिका ग्रेट’ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। स्टेडियम की क्षमता 20,000 लोगों की है जो दर्शकों से खचाखच भरा हुआ था। इसके अलावा कड़ाके की ठंड में बड़ी संख्या में लोग स्टेडियम के बाहर जमा थे। 78 वर्षीय डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले साल हुए आम चुनाव में उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को हराया था। इस तरह उन्होंने शानदार वापसी की और चार साल के अंतराल के बाद राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने वाले वह अमेरिकी इतिहास में दूसरे व्यक्ति बन गए हैं।

ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के आते ही टिकटॉक को मिली बड़ी राहत, फिर से काम करेगा ऐप
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप पहले दिन जारी करेंगे 200 आदेश, घोषित कर सकते हैं बॉर्डर इमरजेंसी

डोनाल्ड ट्रंप 20 जनवरी को अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह के लिए वह रविवार को ही वाशिंगटन पहुंच गए। सोमवार के समारोह की तैयारियां और जश्न शुरू हो गया है। उद्घाटन समारोह में कुल मिलाकर 18 कार्यक्रम होंगे। इसमें से तीन आधिकारिक कार्यक्रमों में ट्रंप शामिल हो सकते हैं। उन्होंने अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट किया, 'बीस जनवरी इससे जल्दी नहीं आ सकता! हर कोई, यहां तक ​​कि वे लोग भी जिन्होंने शुरू में राष्ट्रपति डोनाल्ड जे ट्रंप और ट्रंप प्रशासन की जीत का विरोध किया था, बस यही चाहते हैं कि ऐसा हो।'

कितने बजे होगा ट्रंप का शपथ ग्रहण

डोनाल्ड ट्रंप सोमवार को दोपहर 12 बजे अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेंगे। भारत में उस समय रात के 10:30 बज रहे होंगे। शपथ ग्रहण समारोह यूएस कैपिटल के सामने होना था, मगर कड़ाके ठंड को देखते हुए इसे बड़े से हॉल में किया जाएगा। दरअसल, अमेरिकी संविधान के हिसाब से नए राष्ट्रपति का कार्यकाल 20 जनवरी की दोपहर से शुरू होता है। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश की ओर से अमेरिकी राष्ट्रपति को शपथ दिलाई जाती है। शपथ लेने के बाद नए राष्ट्रपति उद्घाटन भाषण होता है। इस दौरान वह अगले चार वर्षों के लिए अपनी योजना रखते हैं। इसके बाद राष्ट्रपति अपने परिवार, उपराष्ट्रपति, सीनेट सदस्यों और विशिष्ट अतिथियों के साथ संयुक्त उद्घाटन समारोह समिति (JCCIC) के कार्यक्रम के लिए यूएस कैपिटल के स्टैच्यूरी हॉल में जाते हैं।

शपथ ग्रहण की तैयारी, क्या कुछ हुआ

ट्रंप ने परंपरा कायम रखते हुए शनिवार की रात ब्लेयर हाउस में बिताई, जो व्हाइट हाउस के सामने पेन्सिल्वेनिया एवेन्यू में राष्ट्रपति का आधिकारिक अतिथि निवास है। वह शहर से लगभग 30 मील पश्चिम में वर्जीनिया के स्टर्लिंग में अपने गोल्फ क्लब में पार्टी में शामिल होने के बाद ब्लेयर हाउस पहुंचे। ट्रंप फ्लोरिडा के पाम बीच स्थित अपने मार-ए-लागो आवास से वाशिंगटन पहुंचने के लिए विशेष सी-32 विमान की सेवा ली, जो बोइंग 757 का सैन्य संस्करण है। दरअसल, वह निर्वाचित राष्ट्रपति के रूप में विमान में सवार थे। इसलिए इसे 'स्पेशल एयर मिशन 47' नाम दिया गया था। राष्ट्रपति के सवार होने पर यह विमान 'एयरफोर्स वन' के तौर पर जाना जाता है।

ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन-कौन आ रहा

डोनाल्ड ट्रंप का दूसरा शपथ ग्रहण समारोह सितारों से भरा रहने का अनुमान है। राष्ट्रपति जो बाइडन और उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के साथ-साथ उनके पति, प्रथम महिला जिल बाइडन और सेकेंड जेंटलमैन डग एमहॉफ, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, जॉर्ज डब्ल्यू बुश और बिल क्लिंटन के भी इसमें शामिल होने की उम्मीद है। विश्व के तीन सबसे धनी व्यक्ति, प्रौद्योगिकी उद्यमी और ट्रंप के सबसे मुखर समर्थक एलन मस्क, अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस, एप्पल के सीईओ टिम कुक और फेसबुक की मूल कंपनी मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग को समारोह में प्रमुख स्थान मिलेगा। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित रहने वाले संभावित लोगों में ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और उबर के सीईओ दारा खोसरोशाही हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें