Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़tiktok restores service in us company thanks donald trump know details

डोनाल्ड ट्रंप के आते ही TikTok को मिली बड़ी राहत, फिर से काम करेगा ऐप

डोनाल्ड ट्रंप के आते ही टिकटॉक को बड़ी राहत मिली है। यूएस में टिकटॉक फिर से शुरू होने वाला है। ऐप स्टोर्स पर इसकी वापसी हो गई है। टिकटॉक ने इसके लिए ट्रंप को थैंक यू कहा है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 20 Jan 2025 10:27 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप के आते ही TikTok को मिली बड़ी राहत, फिर से काम करेगा ऐप

डोनाल्ड ट्रंप के आते ही टिकटॉक को बड़ी राहत मिली है। यूएस में टिकटॉक फिर से शुरू होने वाला है। ऐप स्टोर्स पर इसकी वापसी हो गई है। कंपनी ने इसके लिए ट्रंप को थैंक यू कहा है। कंपनी ने कहा कि वह सर्विस प्रोवाइडर्स के साथ हुए एग्रीमेंट के अनुसार सर्विसेज को फिर से शुरू करने की तैयारी कर रही है। कंपनी ने सर्विस प्रोवाइडर्स को मिली जरूरी क्लैरिटी और भरोसे के लिए नव-निर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप को धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें अब 170 मिलियन (17 करोड़) अमेरिकियों को टिकटॉक ऑफर करने और 7 मिलियन (70 लाख) से अधिक छोटे बिजनेसेज को ग्रो करने के लिए किसी प्रकार की पेनाल्टी का सामना नहीं करना होगा।

सोमवार को जारी करेंगे एग्जिक्यूटिव ऑर्डर

ऐपल और गूगल ने टिकटॉक ऐप को अपने-अपने ऐप स्टोर से हटा दिया था। यूजर्स को इस ऐप के अस्थायी रूप से बंद होने के बारे में एक मेसेज देकर नोटिफाइ किया गया था। हालांकि, तुरंत समाधान वाले ट्रंप के वादे के बाद टिकटॉक ऐप स्टोर्स पर वापस आ गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी एक बयान पोस्ट किया जहां उन्होंने कंपनियों से कहा कि वे टिकटॉक को दबा कर न रखें।

ट्रंप ने कहा, 'मैं कानूनी प्रतिबंधों के लागू होने से पहले टाइम पीरियड बढ़ाने के लिए सोमवार को एक एग्जिक्यूटिव ऑर्डर जारी करूंगा ताकि हम अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा की रक्षा के लिए एक डील कर सकें। आदेश यह भी कन्फर्म करेगा कि मेरे ऑर्डर से पहले टिकटॉक को बंद होने से बचाने में मदद करने वाली किसी भी कंपनी के लिए कोई दायित्व नहीं होगा'।

ये भी पढ़ें:वनप्लस फैन्स के लिए खुशखबरी, ₹4 हजार सस्ता हुआ 100W की चार्जिंग वाला धांसू फोन

ट्रंप चाहते हैं यूएस की 50% ओनरशिप
उन्होंने यह भी कहा कि वह चाहेंगे कि जॉइंट वेंचर में यूएस की 50% ओनरशिप हो। ट्रंप ने आगे कहा, 'ऐसा करके हम टिकटॉक को बचाएंगे, अच्छे हाथों में रखेंगे और इसे आगे बढ़ने देंगे। अमेरिका की मंजूरी के बिना कोई टिकटॉक नहीं है। हमारे अप्रूवल के साथ इसकी वैल्यू सैकड़ों अरबों डॉलर या शायद खरबों डॉलर है।' बताते चलें कि बाइडन सरकार ने कानून बनाकर टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा दिया था, जिसके बाद शनिवार शाम को अमेरिका में टिकटॉक ने काम करना बंद कर दिया था।

ये भी पढ़ें:वनप्लस फैन्स के लिए खुशखबरी, ₹4 हजार सस्ता हुआ 100W की चार्जिंग वाला धांसू फोन

(Photo: Skynews)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें