Hindi Newsविदेश न्यूज़donald trump will declare national border emergency and 200 order on day one

डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन जारी करेंगे 200 आदेश, घोषित कर सकते हैं बॉर्डर इमरजेंसी

  • डोनाल्ड ट्रंप की ओर से 'मेक्सिको में ही रहो' स्कीम लॉन्च करने की तैयारी है। इसके तहत वह चाहते हैं कि मेक्सिको से अमेरिका में होने वाली घुसपैठ को रोका जाए। ऐसे में सीमा पर दीवार बनाने की भी तैयारी है। इसके अलावा किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए सीमाओं पर सख्ती बढ़ाई जाएगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, वॉशिंगटनMon, 20 Jan 2025 09:40 AM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन जारी करेंगे 200 आदेश, घोषित कर सकते हैं बॉर्डर इमरजेंसी

अमेरिका के राष्ट्रपति निर्वाचिक हुए डोनाल्ड ट्रंप आज शपथ लेने वाले हैं। उन्होंने अपने शपथ ग्रहण समारोह के लिए चीन, भारत जैसे देशों के राष्ट्राध्यक्षों को न्योता दिया है तो वहीं प्रशासनिक फैसलों को लेकर भी बड़ी तैयारी की है। डोनाल्ड ट्रंप अपने शासन के पहले ही दिन कम से कम 200 आदेशों पर साइन करने वाले हैं। इन आदेशों में सीमा सुरक्षा, ऊर्जा, अमेरिकी परिवारों की लिविंग कॉस्ट में कमी करने जैसे कई निर्णय शामिल हैं। माना जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रंप पहले ही दिन से देश में आमूलचूल बदलाव लाने के प्रयास शुरू कर देंगे। अब तक राष्ट्रपति रहे जो बाइडेन के साथ उनकी कई मामलों में घोर असहमति रही है। एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ऐसे कई फैसलों पर साइन करेंगे, जो अमेरिकी सरकार में बड़े बदलाव लाएंगे। उनका कहना है कि अमेरिका की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता।

माना जा रहा है कि पहले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप सीमा सुरक्षा को लेकर बड़ा आदेश जारी करेंगे। उनकी ओर से नेशनल बॉर्डर इमरजेंसी भी घोषित की जा सकती है। इसके तहत अमेरिकी सेना और डिपार्टमेंट ऑफ होमलैंड सिक्योरिटी को आदेश दिया जा सकता है कि वे दक्षिणी सीमा को सुरक्षित करे। उनका कहना है कि हमारी पहली प्राथमिकता रहनी चाहिए कि उन क्रिमिनल कार्टेल्स को खत्म किया जाए, जो अमेरिका में चल रहे हैं। यही नहीं वह एफबीआई, आईसीई, सीईए और अन्य एजेंसियों को भी आदेश दे सकते हैं कि वे टास्क फोर्स बनाकर काम करें। इन एजेंसियों के अधिकारियों से बनी टास्क फोर्स को अराजक तत्वों को खत्म करने में लगाया जाएगा।

ये भी पढ़ें:भारत और चीन को खास तरजीह देने के मूड में ट्रंप, राष्ट्रपति बनते ही क्या है प्लान
ये भी पढ़ें:ट्रंप की शपथ से पहले ही जो बाइडेन ने लूटी महफिल; गाजा सीजफायर पर ठोक ली अपनी पीठ
ये भी पढ़ें:ट्रंप पर हमले के बारे में पहले ही बताने वाले ने अब की डराने वाली भविष्यवाणी

ट्रंप की ओर से 'मेक्सिको में ही रहो' स्कीम लॉन्च करने की तैयारी है। इसके तहत वह चाहते हैं कि मेक्सिको से अमेरिका में होने वाली घुसपैठ को रोका जाए। ऐसे में सीमा पर दीवार बनाने की भी तैयारी है। इसके अलावा किसी भी तरह की घुसपैठ को रोकने के लिए सीमाओं पर सख्ती बढ़ाई जाएगी। ऑफिस में पहले ही दिन डोनाल्ड ट्रंप ऐक्शन में दिखना चाहते हैं। माना जा रहा है कि उनका फोकस राष्ट्रीय सुरक्षा, आयात जैसे मामलों पर रहेगा। फिलहाल चीन, भारत, रूस, ब्रिटेन जैसे देशों की भी नजर डोनाल्ड ट्रंप पर है कि आखिर वे आते ही कौन से फैसले लेंगे और उनका क्या असर हो सकता है। डोनाल्ड ट्रंप की ओर से कुछ स्थानों के नाम भी बदल जा सकते हैं, जैसे- गल्फ ऑफ अमेरिका।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें