डोनाल्ड ट्रंप ने माना, अमेरिका पर भी मंडरा रहा है मंदी का खतरा; टैरिफ नीति को बताया सही
- डोनाल्ड ट्रंप ने एक साक्षात्कार के दौरान इस बात को खारिज नहीं किया है कि अमेरिका पर भी मंदी का खतरा मंडरा रहा है। वहीं उन्होंने टैरिफ नीति को सही ठहराया है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बात से इनकार नहीं किया है कि अमेरिका पर मंदी का खतरा है। ट्रंप ने रविवार को फॉक्स न्यूज प्रसारण के साथ एक साक्षात्कार में मंदी के अनुमान को खारिज करने से इनकार कर दिया। यह पूछे जाने पर कि क्या उन्हें आने वाले वर्ष में मंदी की आशंका है,ट्रंप ने कहा, 'मुझे ऐसी चीजों की भविष्यवाणी करना पसंद नहीं है। परिवर्तन का दौर है, इसमें थोड़ा समय लगता है।'
अमेरिकी राष्ट्रपति ने साक्षात्कार में मुद्रास्फीति में संभावित वृद्धि को भी स्वीकार किया और अपनी नई टैरिफ नीति के बाद हाल ही में शेयर बाजार में आयी अस्थिरता को कमतर आंका। उन्होंने कहा, 'आपको वही करना होगा जो सही है, भले ही बाजार इसे पसंद न करें।' ट्रंप का यह बयान अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लुटनिक की रविवार की टिप्पणियों के ठीक उलट था। उन्होंने इसका खंडन कर दिया है कि कोई मंदी नहीं दिख रही है। यह राष्ट्रपति के पहले से उस बयान के भी विपरीत है जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी नीतियां अमेरिकी अर्थव्यवस्था के लिए त्वरित और उल्लेखनीय परिणाम लाएंगी।
टैरिफ का समर्थन करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने यह भी कह दिया कि इससे फुटबॉल विश्वकप भी रोमांचक हो जाएगा। उन्होंने कहा कि फुटबॉल विश्व कप के सह-मेजबान कनाडा और मैक्सिको के बीच राजनीतिक और आर्थिक तनाव टूर्नामेंट के लिए अच्छा होगा। ट्रम्प ने अमेरिका के दो पड़ोसी देशों पर टैरिफ अन्य देशों से आयातित वस्तुओं पर लगाए जाने वाले कर पर लगाया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार तीन देशों के बीच मौजूदा व्यापार स्थिति को देखते हुए विश्व कप के आयोजन को लेकर पूछे गये एक सवाल पर ट्रम्प ने कहा “ मुझे लगता है कि यह तनाव विश्व कप को और अधिक रोमांचक बनाने वाला है।
सप्ताह की शुरुआत में, ट्रंप ने कहा था कि उनका देश मैक्सिको और कनाडा से आयातित वस्तुओं पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा। बाद के दिनों में, ट्रंप प्रशासन ने घोषणा की कि वह अस्थायी रूप से कार निर्माताओं को आयात शुल्क से मुक्त कर देगा। अगले दिन, राष्ट्रपति ने एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसमें विभिन्न वस्तुओं पर कई अन्य छूट दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।