ऑन कैमरा विदाई भाषण में रो पड़े जस्टिन ट्रूडो, ट्रंप की 'मार' से कनाडा PM परेशान या कुछ और वजह?
जस्टिन ट्रूडो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें आशंका है कि कनाडा और अमेरिका के बीच निकट भविष्य में व्यापार युद्ध होगा।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो बतौर पीएम अपने अंतिम मीडिया ब्रीफिंग यानी विदाई भाषण के दौरान न सिर्फ भावुक हुए बल्कि कैमरे के सामने रो पड़े। उन्होंने इस दौरान अपने नौ साल के कार्यकाल के सबसे अराजक क्षणों और डोनाल्ड ट्रम्प प्रशासन द्वारा लगाए गए व्यापक टैरिफ की चर्चा भी की। ट्रूडो ने बृहस्पतिवार को कहा कि उन्हें आशंका है कि कनाडा और अमेरिका के बीच निकट भविष्य में व्यापार युद्ध होगा। हालांकि, जनवरी में अपनी लोकप्रियता की रेटिंग में गिरावट के बीच इस्तीफे की घोषणा करने वाले ट्रूडो ने अपने विदाई भाषण में कनाडाई लोगों को प्राथमिकता पर रखने की अपनी प्रतिबद्धता फिर दोहराई।
एक जोशीले भाषण में, ट्रूडो ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में हर एक दिन कनाडाई लोगों को प्राथमिकताओं में सबसे पहले रखा और भविष्य में भी उन्हें निराश नहीं करेंगे। उन्होंने कहा, “मैंने हमेशा यह सुनिश्चित किया है कि इस कार्यालय में रहते हुए हरेक दिन कनाडाई लोगों के लिए काम करूं और उन्हें ही प्राथमिकता देता रहूं और मैंने ऐसा ही किया है और इसीलिए मैं आप सभी को यह बताने के लिए यहां हूं कि हम आपके साथ हैं। इस सरकार के आखिरी दिनों में भी, हम कनाडाई लोगों को निराश नहीं करेंगे।”
अमेरिका और ट्रंप के रुख से किया सावधान
ट्रूडो ने अपने संबोधन में कनाडाई लोगों से एकजुट कहने की अपील की और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की टैरिफ धमकियों और कनाडा के 51वें राज्य के रूप में विलय की बयानबाजी के सामने आने वाले कठिन दौर से आगाह भी किया। उन्होंने ट्रम्प पर उनके बढ़ते मनोबल और आकांक्षाओं को लेकर भी निशाना साधा और कहा कि अमेरिका दुनिया के साथ अपने संबंधों को अब नया रूप दे रहा है।
बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने इसी साल जनवरी में अपनी ही लिबरल पार्टी के भीतर बढ़ते आंतरिक असंतोष और घटती लोकप्रियता रेटिंग के बीच प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की घोषणा की थी। वे अपने उत्तराधिकारी के पदभार ग्रहण करने तक अंतरिम प्रधानमंत्री बने रहेंगे। अपने इसी संबोधन में उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में या हफ्ते भर में कुर्सी छोड़ देंगे। ऐसी खबरें हैं कि रविवार को लिबरल पार्टी उनका नया उत्तराधिकारी चुन सकती है। इस साल अक्टूबर में कनाडा में आम चुनाव भी होने हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।