Hindi Newsविदेश न्यूज़justin Trudeau may leave post by the end of this week Donald trump tariff news

कनाडा में जस्टिन ट्रूडो राज का अंत नजदीक! खुद PM ने ही दिए संकेत; क्या डोनाल्ड ट्रंप बने वजह

  • कनाडाई मीडिया के अनुसार, अगले सप्ताह के अंत तक नए लिबरल नेता पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। रविवार को नए लिबरल नेता का चुनाव किया जाएगा।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 March 2025 12:12 PM
share Share
Follow Us on
कनाडा में जस्टिन ट्रूडो राज का अंत नजदीक! खुद PM ने ही दिए संकेत; क्या डोनाल्ड ट्रंप बने वजह

कनाडा में अब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो का राज खत्म होने जा रहा है। ट्रूडो ने संकेत दिए हैं कि वह सप्ताह भर में पद छोड़ने जा रहे हैं। खबर है कि रविवार को लिबरल नेताओं की बैठक में पार्टी प्रमुख को चुना जा सकता है। साथ ही संभावनाएं जताई जा रही हैं कि अगले सप्ताह के अंत तक कनाडा को नया पीएम मिल सकता है। खास बात है कि ट्रूडो का यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप उनके पीएम पद के तार टैरिफ वॉर से जोड़ रहे थे।

ट्रूडो ने संकेत दिए हैं कि वह एक हफ्ते के अंदर पद छोड़ देंगे, ताकि उनके उत्तराधिकारी कमान संभाल सकें। साथ ही उन्होंने कनाडा का कार्यवाहक पीएम बनने से भी इनकार कर दिया है. ओंटारियों में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने यह फैसला सुनाया है। उन्होंने कहा, 'मैं आने वाले दिनों में अपने निर्वाचित उत्तराधिकारी के पद संभालने का इंतजार करूंगा।'

कनाडाई मीडिया के अनुसार, अगले सप्ताह के अंत तक नए लिबरल नेता पीएम पद की शपथ ले सकते हैं। रविवार को नए लिबरल नेता का चुनाव किया जाएगा।

ट्रंप का दावा

गुरुवार को ट्रंप ने कहा था, 'मानो या न मानो, कनाडा के लिए खराब काम करन के बावजूद जस्टिन ट्रूडो मुख्य रूप से उनकी तरफ से ही उठाई गई टैरिफ की समस्या का इस्तेमाल दोबारा प्रधानमंत्री बनने की दौड़ में शामिल होने के लिए कर रहे हैं। देखने में मजा आएगा।' खास बात है कि अमेरिका के राष्ट्रपति का पद संभालने की शुरुआत से ही ट्रंप कनाडा को यूएस का हिस्सा बनाने के संकेत दे रहे हैं।

ट्रूडो ने जताई ट्रेड वॉर की आशंका

ट्रूडो ने गुरुवार को कहा था कि उन्हें आशंका है कि कनाडा और अमेरिका के बीच भविष्य में व्यापार युद्ध होगा। उन्होंने इस सप्ताह ट्रंप के साथ बातचीत को जीवंत और रचनात्मक करार दिया।

ट्रूडो ने कहा कि दोनों पक्षों ने शुल्क पर चर्चा की, और वे 'जारी वार्ता में सक्रिय रूप से जुड़े हैं ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि इन शुल्क से कुछ क्षेत्रों और श्रमिकों को अत्यधिक नुकसान न पहुंचे।' उन्होंने यह भी दोहराया कि 'जब तक कनाडाई वस्तुओं पर अनुचित अमेरिकी शुल्क हटा नहीं लिए जाते, तब तक हम अपने जवाबी शुल्क से पीछे नहीं हटेंगे।'

ट्रंप ने दी राहत, कनाडा ने भी टैरिफ पर रोक लगाई

गुरुवार को ट्रंप ने कनाडा के साथ मैक्सिको को भी राहत दी और 2 अप्रैल तक कुछ चीजों पर टैरिफ नहीं लगाने की बात कही। दोनों देशों को यह छूट उन वस्तुओं के लिए दी गई है, जो CUSMA यानी कनाडा-अमेरिका-मेक्सिको समझौता के तहत आती हैं। इधर, कनाडा ने घोषणा की है कि वह अमेरिकी वस्तुओं पर टैरिफ के दूसरे चरण को दो अप्रैल तक लागू नहीं करेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।