Hindi Newsविदेश न्यूज़Canada wine retaliation against America begins responding to Trump tariff policy

कनाडा का अमेरिका पर शराब वाला पलटवार, ट्रंप की टैरिफ नीति का जवाब देना शुरू

  • कनाडा और अमेरिका के बीच में जारी टैरिफ वॉर के बीच कनाडाई लोगों ने अमेरिकी शराब का उपयोग करना बंद कर दिया है। सोशल मीडिया पर कई ऐसे वीडियो वायरल हैं जिनमें कनाडाई स्टोरों पर अमेरिका निर्मित वाइन की जगह खाली दिखाई दे रही है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानThu, 6 March 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
कनाडा का अमेरिका पर शराब वाला पलटवार, ट्रंप की टैरिफ नीति का जवाब देना शुरू

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा कनाडा और मैक्सिको पर लगाए गए नए टैरिफों के बाद देशों के बीच में तनाव बढ़ गया है। कनाडा के दुकानदारों ने अमेरिका में बनी शराब को अपनी दुकानों से हटाना शुरू कर दिया है। इससे दोनों देशों के बीच में तनाव और बढ़ने की संभावना है। इसके अलावा कनाडा के ओंटारियों के शराब नियंत्रण बोर्ड ने मंगलवार को घोषणा भी की थी कि उसने अमेरिका में निर्मित होने वाले सभी उत्पादों की खरीदी बंद कर दी है।

सोशल मीडिया पर एक यूजर ने कनाडा में शराब की दुकानों पर खाली अलमारियों की वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि यहां पर कभी अमेरिकी शराब के ब्रांड रखे जाते थे। आज यह जगह खाली हैं। इसके इतर न्यू ब्रंसविक में राज्य की शराब एजेंसी ने फेसबुक पर एक वीडियो भी पोस्ट किया। इसमें दिखाया गया कि कैसे स्टोर के कर्मचारी अमेरिकी शराब की बोतलों को फिर से डिब्बों में बंद कर रहे हैं।

एनबीसी न्यूज के अनुसार नोवा स्कोंटिया में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिल रहा है, जहां पर वीडियो में अमेरिकी शराब के लेबल वाली जगह को पूरी तरह से खाली दिखाया।

इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा से आयात किए जाने वाले सभी उत्पादों पर 25 फीसदी टैक्स लगा दिया था। अपने इस फैसले को सही साबित करने के लिए ट्रंप ने तर्क दिया था कि यह कदम अमेरिका में फेंटेनाइल के शिपमेंट को कम करेगा। इसके जवाब में कार्रवाई करते हुए कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने टैरिफ की निंदा करते हुए इसे गलत बताया। उन्होंने कहा कि ट्रंप फेंटेनाइल शिपमेंट की बात करते हैं जबकि सच्चाई तो यह है कि अमेरिका में पहुंचे फेंटेनाइल का एक प्रतिशत से भी कम कनाडा के जरिए गया था।

ये भी पढ़ें:चीन का अमेरिका को जवाब, कई उत्पादों पर लगाया टैरिफ; मैक्सिको-कनाडा का भी पलटवार
ये भी पढ़ें:कनाडा को अब इंजीनियर-ड्राइवर नहीं, टीचर-कुक चाहिए; नई प्राथमिकता लिस्ट में क्या?

ट्रंप की कार्रवाई के बाद कनाडा ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए 107 बिलियन डॉलर मूल्य के अमेरिकी सामानों पर 25 प्रतिशत के टैरिफ की घोषणा कर दी। इसकी वजह से कनाडा में अमेरिकी शराब की कीमतों में वृद्धि हो गई। कनाडा के इस फैसले का सबसे ज्यादा नुकसान अमेरिका शराब निर्माताओं को ही होगा।

कनाडा के कृषि और कृषि खाद्य विभाग के अनुसार, अमेरिका के प्रमुख व्हिस्की उत्पादक केंटकी ने 2023 में कनाडा को 76 मिलियन डॉलर की शराब भेजी थी। ओंटारियों के प्रीमियर डग फोर्ट ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंटकी के मालिक ने हमसे कहा है कि हमारे उत्पादों को मत छुओ.. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि यह पहली चीज है, जिसे हम करेंगे। हम केंटकी के सबसे बड़े खरीददार हैं। वह अब बर्बाद होने वाले हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।