Hindi Newsविदेश न्यूज़Trump Christmas wishes to radical left lunatics offers tax cuts to 51st US state Canada

जस्टिन ट्रूडो को फिर कहा पागल वामपंथी; क्रिसमस संदेश में ट्रंप के निशाने पर कौन-कौन?

  • अमेरिका के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कनाडा को बार-बार टैरिफ से जुड़ी चेतावनी दे चुके हैं। क्रिसमस के मौके पर भी उन्होंने एक के बाद एक कई संदेश जारी किए जिसमें जस्टिन ट्रूडो सहित कईयों को निशाने पर लिया।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 26 Dec 2024 07:26 AM
share Share
Follow Us on

डोनाल्ड ट्रंप कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को बीते कुछ दिनों से कई बार निशाने पर ले चुके हैं। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ट्रंप ने कई बार कनाडा पर भारी टैरिफ लगाने की धमकी दी है और कहा है कि वह जनवरी में शपथ लेते ही इन देशों पर शिकंजा कसेंगे। क्रिसमस के मौके पर भी ट्रंप का यही अंदाज दिखा। ट्रंप ने इस मौके पर अपने सोशल मीडिया पर एक के एक कई पोस्ट किए। इन पोस्ट्स के जरिए उन्होंने जस्टिन ट्रूडो सहित कईयों को निशाने पर लिया।

जहां एक तरफ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस मौके पर एक छोटा सा संदेश जारी किया, वहीं उनके उत्तराधिकारी डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को दिन भर में तीन दर्जन से अधिक पोस्ट किए। अपने क्रिसमस संदेश में उन्होंने जस्टिन ट्रूडो को एक बार फिर ‘पागल वामपंथी’ कह दिया। उन्होंने कहा, "कट्टरपंथी वामपंथी पागलों को क्रिसमस की शुभकामनाएं, जो लगातार हमारी जस्टिस सिस्टम और हमारे चुनावों में बाधा डालने की कोशिश कर रहे हैं।"

‘अमेरिका का 51वां राज्य’

ट्रंप ने एक बार फिर ट्रूडो को ‘गवर्नर’ भी कहा। उन्होंने कहा, “अगर देश हमारा 51वां राज्य बन जाता है तो उनके टैक्स को 60% से ज्यादा कम कर दूंगा और उनके साथ बिजनेस भी दोगुना हो जाएगा।" गौरतलब है कि ट्रंप ने बीते कुछ दिनों से कई बार कनाडा को अमेरिका का 51वां राज्य कहा है। यह तब शुरू हुआ था जब ट्रंप से मुलाकात के दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा से ज्यादा टैरिफ वसूलने के ऐलान पर चिंता जताई थी। ट्रंप ने इस पर चुटकी लेते हुए कहा था कि अगर कनाडा अमेरिका का राज्य बन जाएगा तो वह ऐसा नहीं करेंगे।

चीन भी लपेटे में

ट्रंप ने अपने क्रिसमस संदेश में खुद को सबसे बड़ा देशभक्त बताते हुए एक तस्वीर भी पोस्ट की। वहीं एक दूसरी तस्वीर शेयर की जिसमें पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को देखकर मुस्कराते हुए नजर आए। कुछ संदेशों में वह कैबिनेट की बात करते तो कुछ में ग्रीनलैंड को खरीदने की बात दोहराते नजर आएं। ट्रंप ने एक बार पनामा नहर पर भी दावा ठोका। उन्होंने कहा है कि चीन इसपर जबरदस्ती अपना प्रभाव दिखाता है जबकि इसकी देखरेख पर अमेरिका बहुत ज्यादा खर्च करता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें