हथियार डाल दो तो हमास नेताओं को गाजा छोड़ने देंगे, बेंजामिन नेतन्याहू की दो टूक
- हमास ने मध्यस्थों मिस्र और कतर की ओर से प्रस्तावित गाजा में युद्ध विराम संबंधी नए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। लेकिन, इजरायल ने कहा कि उसने तीसरे मध्यस्थ अमेरिका के साथ पूर्ण समन्वय के जरिए दूसरा प्रस्ताव तैयार किया है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गाजा में हमास के खिलाफ युद्ध को लेकर रविवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि हमास पर इजरायल का बढ़ता सैन्य दबाव काफी प्रभावी है। उन्होंने जोर देकर कहा कि फिलिस्तीनी समूह को अपने हथियार डाल देने चाहिए। नेतन्याहू ने कैबिनेट मीटिंग में कहा, 'हम गोलीबारी के बीच बातचीत कर रहे हैं। यह देख सकते हैं कि हमास की मांगों में दरारें पैदा हो रही हैं।' इजरायली पीएम ने उन दावों को खारिज कर दिया कि इजरायल बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर चर्चा करने में रुचि नहीं रखता, लेकिन उन्होंने जोर दिया कि हमास को अपने हथियार छोड़ने होंगे।
बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा, 'हम तैयार हैं। हमास को हथियार डालने होंगे। इसके नेताओं को गाजा छोड़ने की इजाजत दी जाएगी।' उन्होंने कहा इजरायल गाजा में सुरक्षा सुनिश्चित करना चाहते हैं। साथ ही, ट्रंप की स्वैच्छिक प्रवासन योजना को लागू करने पर ध्यान देंगे। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कार्यभार संभालने के कुछ दिन बाद एक योजना की घोषणा की थी। इसके तहत गाजा के 20 लाख से अधिक निवासियों को पड़ोसी देशों मिस्र और जॉर्डन में शिफ्ट करने का प्रस्ताव है। हालांकि, इस घोषणा की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर काफी आलोचना हुई है।
युद्ध विराम के नए प्रस्ताव को हमास ने स्वीकारा
इस बीच, हमास ने मध्यस्थों मिस्र और कतर की ओर से प्रस्तावित गाजा में युद्ध विराम संबंधी नए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है। लेकिन, इजरायल ने कहा कि उसने तीसरे मध्यस्थ अमेरिका के साथ पूर्ण समन्वय के जरिए एक अन्य प्रस्ताव तैयार किया है। मिस्र ने इस सप्ताह की शुरुआत में युद्ध विराम समझौते को फिर पटरी पर लाने के लिए प्रस्ताव दिया था। गाजा में हमास के नेता खलील अल-हय्या ने इसे स्वीकार करने की घोषणा की, मगर यह स्पष्ट नहीं है कि इस घोषणा से पहले प्रस्ताव में बदलाव किया गया था या नहीं। इजरायल ने करीब 10 दिन पहले हमास के साथ युद्धविराम समझौता समाप्त करते हुए उस पर हवाई हमले किए थे जिनमें सैकड़ों लोग मारे गए थे। व्हाइट हाउस ने इस संघर्ष के फिर से भड़कने के लिए हमास को जिम्मेदार ठहराया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।