Hindi Newsविदेश न्यूज़bantoge to katoge slogan reaches Canada Brampton temple attack priest appeals Hindu community to unite against Khalistan

कनाडा पहुंचा 'बंटोगे तो कटोगे' का नारा, हिन्दुओं ने क्यों भरी ये हुंकार; बोले- छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं

ब्रैम्पटन के हिन्दू सभा मंदिर के बाहर जुटे हिन्दुओं की नारेबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोग हाथों में धार्मिक झंडा और तिरंगा लिए हुए वहां खड़े हैं और नारेबाजी कर रहे हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, ब्रैम्पटन (कनाडा)Mon, 4 Nov 2024 05:56 PM
share Share

Brampton Hindu Sabha Mandir Canada: हाल के दिनों में कनाडा में हिन्दू मंदिरों पर हमले बढ़े हैं। इसे देखते हुए वहां के हिन्दू समुदाय के लोगों ने अब एकता की मशाल जलाई है और खालिस्तान समर्थक उग्रवादियों और चरमपंथियों की किसी भी हिमाकत के खिलाफ एकजुट रहने का फैसला किया है। रविवार को कनाडा के ब्रैंपटन में हिंदू मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं पर हुए हमले के खिलाफ सोमवार को बड़ी संख्या में हिन्दुओं ने वहां जमा होकर इस हमले के खिलाफ भारी विरोध-प्रदर्शन किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए 'बंटोगे तो कटोगे' के नारे भी लगाए गए।

ब्रैम्पटन के हिन्दू सभा मंदिर के बाहर जुटे हिन्दुओं की नारेबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें दिख रहा है कि बड़ी संख्या में लोग हाथों में धार्मिक झंडा और तिरंगा लिए हुए वहां खड़े हैं और नारेबाजी कर रहे हैं। वीडियो में एक पुजारी माइक से लोगों से नारे लगवा रहा है कि बंटोगे तो कटोगे। इस दौरान भारत माता की जय के भी नारे लगाए गए। इस वीडियो में पुजारी का कहना था कि सिर्फ नारे नहीं लगाने हैं बल्कि एकजुट रहना है।

वीडियो में पुजारी को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ये हमला सिर्फ हिंदू सभा पर नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया के हिंदुओं पर हुआ है। पुजारी लोगों से कहता है, "आज वह समय आ गया है, जब हम लोगों को एकजुट होने की जरूरत है। हमें अपने बारे में ही नहीं, बल्कि आने वाले समय के बारे में सोचना होगा। सबको एक होना पड़ेगा। हम किसी का भी विरोध नहीं करते हैं लेकिन कोई अगर हमारा विरोध करेगा तो..." इसके बाद फिर से नारेबाजी होने लगती है।

इस नारे के जरिए हिन्दू समुदाय ने एकजुट रहने का आह्वान किया है। बता दें कि रविवार को खालिस्तान समर्थकों ने इस मंदिर परिसर में घुसकर हिन्दुओं पर ताबड़तोड़ हमले किए थे। इस घटना के बाद से पूरी दुनिया में हिन्दू समुदाय के बाच आक्रोश है। मामले की गंभीरता को देखते हुए कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने न केवल इस घटना की निंदा की है बल्कि इसे अस्वीकार्य बताया है। उन्होंने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर सोमवार को लिखा, ‘‘ब्रैम्पटन के हिंदू सभा मंदिर में हुई हिंसा अस्वीकार्य है। हर कनाडाई को अपने धर्म का स्वतंत्र तरीके से और सुरक्षित माहौल में पालन करने का अधिकार है।

ये भी पढ़ें:हाथ में कलावा, मंदिर में खाई जलेबी; ट्रूडो अचानक हिंदुओं को क्यों लगे लुभाने
ये भी पढ़ें:कनाडा में खालिस्तानियों ने मंदिर में घुसकर हिन्दुओं पर किया हमला, देखें VIDEO
ये भी पढ़ें:ट्रूडो मूर्ख, खालिस्तानी उनकी ही देन; कनाडा के सिख नेता ने पीएम की बखिया उधेड़ी
ये भी पढ़ें:VIDEO:हिन्दुओं को घूंसे मार रही ट्रूडो की पुलिस, पहले खालिस्तानियों ने किया हमला

विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने कनाडा में हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किया गया हमले की निंदा की है और कहा कि इस बारे में भारतीय दूतावास की ओर से सूचना दिये जाने के बावजूद वहां की सरकार ने सुरक्षा के इंतेजाम नहीं किए, जिसके कारण यह घटना घटित हुई। VHP के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार ने सोमवार को कहा कि कनाडा में हिन्दू मंदिर पर खालिस्तानी समर्थकों द्वारा किया गया हमला बेहद निंदनीय है। उन्होंने कहा कि वहां भारतीय दूतावास द्वारा एक कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसके बारे में दूतावास ने तीन दिन पहले कनाडा सरकार को सूचना दी थी और उचित सुरक्षा का आग्रह भी किया था। इसके बावजूद कनाडा सरकार ने भारतीय दूतावास की बातों को नजरअंदाज कर दिया। विहिप अध्यक्ष ने कहा कि कनाडा में मंदिर पर हमले की यह पहली घटना नहीं है। इसके पहले भी ग्रेटर टोरंटो, ब्रिटिश कोलंबिया और ब्रैंपटन में हिंदू मंदिरों पर हमला हो चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें