Hindi Newsविदेश न्यूज़bangladesh govt says 700 prisoners abscond even after 6 months will catch soon

हिंसक आंदोलन के बीच बांग्लादेशी जेल से भागे थे 700 खूंखार कैदी, 6 महीने बाद भी फरार

  • बांग्लादेश में 5 अगस्त को हिंसक आंदोलन के बीच विभिन्न जेलों से 700 कैदी फरार हुए थे। यूनुस सरकार ने चिंता जताई है कि अब भी इन कैदियों का कोई सुराग नहीं लग पाया है। 5 अगस्त को ही शेख हसीना देश छोड़कर भाग आ गईं थी।

Gaurav Kala ढाका, भाषाSun, 26 Jan 2025 10:06 PM
share Share
Follow Us on
हिंसक आंदोलन के बीच बांग्लादेशी जेल से भागे थे 700 खूंखार कैदी, 6 महीने बाद भी फरार

बांग्लादेश में शेख हसीना के देश छोड़कर भारत आने की घटना को 6 महीने से ज्यादा वक्त हो गया है, तब से मोहम्मद यूनुस सरकार देश चला रही है, लेकिन उसकी बैचेनी दूर नहीं हुई। रविवार को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार ने चिंता जताई कि 5 अगस्त को हिंसक आंदोलन के दौरान विभिन्न जेलों से 700 कैदी भाग गए थे। तब से उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है। सरकार ने कहा कि उन्हें पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

सरकार ने रविवार को कहा कि जुलाई-अगस्त में राजनीतिक उथल-पुथल के दौरान जेलों से भागे लगभग 700 कैदी अब भी फरार हैं। गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) जहांगीर आलम चौधरी ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘करीब 700 खूंखार कैदी जेलों के बाहर हैं। उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।’’

उन्होंने विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि अधिकतर कैदियों को फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

ये भी पढ़ें:भारत के 'दुश्मन' से बांग्लादेश बढ़ा रहा नजदीकी, बड़ा ऐलान; यूनुस की क्या रणनीति?
ये भी पढ़ें:राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने उठाया बड़ा कदम, बांग्लादेश को लगा तगड़ा झटका

फरार कैदियों के बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में चौधरी ने कहा कि उनके बारे में व्यापक जांच की जा रही है। चौधरी का यह बयान ऐसे वक्त आया है जब बांग्लादेश के जेल अधिकारियों ने लगभग दो महीने पहले कहा था कि लगभग 700 कैदी फरार हैं, जिसमें इस्लामी आतंकवादी और मौत की सजा पाए कैदी शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें