कौन है वो अफसर जिसके 400 महिलाओं संग सेक्स वीडियो हुए वायरल, राष्ट्रपति की बहन तक को नहीं छोड़ा
- एबांग के कंप्यूटर में 400 से ज्यादा वीडियोज पाए गए, जिसमें वह अपने भाई की पत्नी, एक चचेरे भाई और यहां तक कि राष्ट्रपति की पत्नी सहित कई अन्य के साथ यौन संबंध बना रहे थे।
Baltasar Ebang Engonga 400 Leaked Video: सोशल मीडिया पर समय-समय पर प्राइवेट वीडियोज और फोटोज किसी न किसी के वायरल होते रहते हैं, लेकिन मध्य अफ्रीकी देश इक्वेटोरियल गिनी के एक अफसर के ऐसे वीडियोज वायरल हुए हैं, जिसने दुनियाभर में हड़कंप मचा दिया है। दरअसल, इक्वेटोरियल गिनी की नेशनल फाइनेंशियल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी के डायरेक्टर जनरल एबांग एंगोंगा के 400 महिलाओं के साथ सेक्स करते हुए टेप्स सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। महिलाओं में कई नामी गिरामी लोग शामिल हैं। एबांग ने राष्ट्रपति की बहन से लेकर मंत्री की पत्नी तक से यौन संबंध बनाते हुए पकड़े गए हैं। यह मामला तब सामने आया जब वॉट्सऐप, टेलीग्राम समेत अन्य सोशल साइट्स पर 400 से ज्यादा वीडियोज वायरल होने लगे।
आखिर कौन है एबांग एंगोंगा, जिसके 400 वीडियोज हुए वायरल
एबांग एंगोंगा इक्वेटोरियल गिनी की केंद्रीय एजेंसी में उच्च अफसर के पद पर तैनात थे। वीडियो वायरल होने के बाद एबांग को पद से हटा दिया गया है। एंगोंगा, सेंट्रल अफ्रीका के आर्थिक और मौद्रिक समुदाय (सीईएमएसी) के अध्यक्ष बाल्टासर एंगोंगा एडजू के बेटे हैं। एबांग खुद इक्वेटोरियल गिनी के भ्रष्टाचार विरोधी राष्ट्रीय वित्तीय जांच एजेंसी (एएनआईएफ) का पूर्व प्रमुख हैं। एंगोंगा ने साल 1998 में अपने करियर की शुरुआत की जब वे शिक्षा मंत्री बने। सेक्स टेप्स वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। इक्वेटोरियल गिनी के अधिकारियों ने अब सरकारी कार्यालयों में कैमरे लगाने की योजना की घोषणा की। घटना के बाद इक्वेटोरियल गिनी के उपराष्ट्रपति तियोदोरो न्गुएमा ओबियांग मंगू ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ''देश की राष्ट्रीय वित्तीय जांच एजेंसी के निदेशक बाल्टासर एबांग एंगोंगा को निलंबित कर दिया गया है और जांच की जा रही है।''
किसके-किसके साथ एबांग ने बनाए संबंध?
पिछले दिनों एक जांच के दौरान एबांग के कंप्यूटर में 400 से ज्यादा वीडियोज पाए गए, जिसमें वह अपने भाई की पत्नी, एक चचेरे भाई और यहां तक कि राष्ट्रपति की पत्नी सहित कई अन्य के साथ यौन संबंध बना रहे थे। इसके अलावा, एबांग ने पुलिस महानिदेशक की पत्नी और 20 से अधिक मंत्रियों की पत्नियों के साथ भी सेक्स किया। इसमें भी हैरान करने वाली बात यह थी कि एबांग ने सभी महिलाओं के साथ संबंध अपने दफ्तर, होटल और टॉयलेट्स में बनाए थे। इसी दौरान, इन वीडियो को भी रिकॉर्ड किया गया था। वीडियो में महिलाएं और एबांग सहमति से बातचीत भी करती दिखाई दे रही हैं। ये सभी वीडियोज इन दिनों सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।