Hindi Newsविदेश न्यूज़Azerbaijan President regarding the plane crash said Russia should apologize plane fell due to its attack

गलती माने रूस, उसके हमले की वजह से गिरा प्लेन; विमान हादसे को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति

  • Azerbaijan plane crash: अजरबैजान एयरलाइंस के प्लेन क्रैश को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति ने रूस पर सच छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि रूसी हमले की वजह से विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रूस ने इस अपराध को स्वीकार करने की जगह इस पर पर्दा डालने की कोशिश की।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 29 Dec 2024 07:00 PM
share Share
Follow Us on

कजाकस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति ने रूस पर आरोप लगाया है। राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने कहा कि विमान में कोई खराबी नहीं थी बल्कि वह विमान दुर्घटना जमीन से किए गए रूसी हमले का नतीजा था। राष्ट्रपति ने रूस पर हमला करने और बाद में इसको छिपाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सब कुछ सामने आ गया है रूस को अब अपना अपराध स्वीकार कर लेना चाहिए।

अजरबैजान के सरकारी चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति ने कहा कि मुझे इस बात का दुख है कि रूस की तरफ से विमान हादसे के कारणों को छिपाने की कोशिश की गई। इसके बारे में झूठी कहानियां गढ़ी गईं। उन्होंने कहा कि अगर धोखे की वजह से हमला हो गया था तो एक दोस्त राष्ट्र के रूप में रूस को अजरबैजान से माफी मांगनी चाहिए थी और अपने अपराध को स्वीकार करना चाहिए था। अजरबैजान की जनता को यह जानने का हक था कि वह प्लेन कैसे गिरा। लेकिन रूस ने ऐसा कुछ नहीं किया।

इस हमले को लेकर रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को माफी भी मांगी थी। क्रेमलिन ने इसे एक दुखद घटना करार दिया था। लेकिन रूस की तरफ से यह स्वीकार नहीं किया गया कि विमान उनके मिसाइल डिफेंस सिस्टम के हमले की वजह से गिरा। हालांकि राष्ट्रपति पुतिन ने यह स्वीकार किया कि जिस वक्त अजरबैजान एयरलाइंस का विमान रूस में उतरने की कोशिश कर रहा था उसी वक्त यूक्रेनी हमलों की वजह से रूसी मिसाइल डिफेंस प्रणाली भी काम कर रही थी। क्रेमलिन की तरफ से कहा गया कि पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति को फोन करके माफी भी मांगी है। हालांकि इतने सब के बाद भी रूस ने स्पष्ट रूप से यह स्वीकार नहीं किया कि विमान रूसी हमले की वजह से क्रैश हुआ।

ये भी पढ़ें:पुतिन ने क्यों मांगी अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी, विमान हादसे पर कही यह बात
ये भी पढ़ें:रूसी मिसाइल ने मार गिराया था अजरबैजान का विमान, ये थी वजह? पुतिन ने मांगी माफी
ये भी पढ़ें:रूसी मिसाइल की वजह से हुआ अजरबैजान विमान हादसा? अटकलों पर क्रैमलिन ने दिया जवाब

इससे पहले अजरबैजान के परिवहन मंत्री ने 25 दिसंबर को ही कहा था कि विमान किसी भी आंतरिक खराबी की वजह से नहीं गिरा बल्कि इस पर बाहर से किसी चीज से नुकसान पहुंचाया गया था। इसके बाद विमान में खराबी आनी शुरू हुई। दुर्घटना में जिंदा बचे लोगों ने भी कहा कि जब ग्रोजनी के ऊपर से गुजर रहा था तो उन्होंने एक के बाद एक धमाके की तीन आवाजें सुनी थीं।

अजरबैजान एयरलाइंस का यह विमान अजरबैजान से रूस की तरफ जा रहा था लेकिन रूस के एयरपोर्ट पर यूक्रेनी ड्रोन्स के हमले की वजह से इसे उतरने की अनुमति नहीं दी गई इसलिए यह विमान कजाकस्तान की तरफ मुड़ गया लेकिन रास्ते में ही यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। बुधवार को हुए इस विमान हादसे में करीब 38 लोगों ने अपनी जान गंवा दी थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें