Hindi Newsविदेश न्यूज़Putin apologizes to Azerbaijan for the plane crash reveals the secret of the plane crash

रूसी मिसाइल ने मार गिराया था अजरबैजान का विमान, ये थी वजह? पुतिन ने मांगी माफी

  • क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पुतिन ने इस दुखद घटना पर माफी मांगते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानSat, 28 Dec 2024 07:58 PM
share Share
Follow Us on

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने शनिवार को अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से इस हफ्ते हुए अजरबैजान एयरलाइंस के विमान हादसे पर माफी मांगी। इस दर्दनाक हादसे में कम से कम 38 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग बच गए। क्रेमलिन की ओर से जारी बयान में कहा गया कि पुतिन ने इस दुखद घटना पर माफी मांगते हुए मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

बयान में यह भी बताया गया कि हादसे के वक्त विमान ने ग्रोज्नी एयरपोर्ट पर उतरने की कई कोशिशें कीं, लेकिन उस समय ग्रोज्नी, मोजडोक और व्लादिकावकाज यूक्रेनी ड्रोन हमलों का सामना कर रहे थे। ऐसे में रूसी वायु रक्षा प्रणालियां इन हमलों को रोकने की कोशिश कर रही थीं।

गौरतलब है कि यह हादसा बुधवार को हुआ, जब फ्लाइट जे2-8243 दक्षिणी रूस से मोड़ लेने के बाद कजाकिस्तान के अक्ताऊ शहर के पास क्रैश हो गया। इस घटना के बाद कई एयरलाइंस ने रूसी शहरों के लिए उड़ानों को निलंबित कर दिया है।

पश्चिमी विशेषज्ञों और अमेरिका ने आशंका जताई है कि यह हादसा रूसी वायु रक्षा प्रणाली से दागी गई मिसाइल के कारण हो सकता है। हालांकि, मास्को ने इस दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है। तुर्कमेनिस्तान एयरलाइंस ने शनिवार को घोषणा की कि अश्काबाद और मॉस्को के बीच नियमित उड़ानें 30 दिसंबर 2024 से 31 जनवरी 2025 तक के लिए रद्द कर दी गई हैं। हालांकि, इसके पीछे का कारण स्पष्ट नहीं किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें