विमान हादसे के दोषियों को ढूंढ निकालेगा रूस, देगा कड़ी सजा; अजरबैजान का दावा
- राष्ट्रपति अलीयेव ने बताया कि विमान पर रूस की जमीन से हमला किया गया था। विमान को जानबूझकर नहीं गिराया गया था। हालांकि, उन्होंने रूस पर कई दिनों तक इस मामले को दबाए रखने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
रूस 25 दिसंबर को अजरबैजान एयरलाइंस विमान दुर्घटना के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करेगा। साथ ही, दोषियों को दंडित भी किया जाएगा। समाचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार, अजरबैजान के जनरल अभियोजक ने सोमवार को यह जानकारी दी। रूस की जांच समिति ने अजरबैजान से वादा किया है कि दोषी लोगों की पहचान की जाएगी। उन्हें न्याय के कटघरे में लाने के लिए भी कदम उठाए जाएंगे। अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव ने रविवार को कहा था कि विमान को रूस ने मार गिराया, हालांकि ऐसा अनजाने में हुआ था। अलीयेव ने अजरबैजान के सरकारी टेलीविजन को बताया कि विमान पर रूस की जमीन से हमला किया गया था। विमान को जानबूझकर नहीं गिराया गया था। हालांकि, उन्होंने रूस पर कई दिनों तक इस मामले को दबाए रखने का प्रयास करने का आरोप लगाया।
कजाकिस्तान में अकताऊ शहर के निकट अजरबैजान एयरलाइन का एक विमान बुधवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया था, जिससे उसमें सवार 67 में से 38 लोगों की मौत हो गई थी। विमान ने बुधवार को अजरबैजान की राजधानी बाकू से चेचन्या की राजधानी ग्रोजनी के लिए उड़ान भरी थी। उड़ान भरने के कुछ देर बाद इसका मार्ग बदल दिया गया और कजाकिस्तान में उतरने का प्रयास करते हुए विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में 38 लोगों की मौत हो गई और 29 लोग घायल हो गए थे। विमान में सवार लोगों में चालक दल के पांच सदस्य शामिल थे।
व्लादिमीर पुतिन विमान हादसे पर मांग चुके हैं माफी
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन इस विमान हादसे को लेकर अजरबैजान के राष्ट्रपति से माफी मांग चुके हे। पुतिन की यह माफी ऐसे समय में आई जब यह आरोप लगाया गया कि विमान यूक्रेनी ड्रोन हमले को विफल करने के प्रयास में रूसी वायु रक्षा प्रणाली की गोलीबारी की चपेट में आ गया। रूसी राष्ट्रपति कार्यालय क्रेमलिन ने कहा कि यूक्रेनी ड्रोन हमले के कारण ग्रोजनी के निकट वायु रक्षा प्रणालियों ने गोलीबारी की। हालांकि, यह कहने से परहेज किया कि विमान रूसी वायु रक्षा प्रणाली की गोलीबारी का निशाना बना। क्रेमलिन ने रूस के राष्ट्रपति और अजरबैजान के राष्ट्रपति के बीच फोन पर हुई बातचीत की जानकारी दी। यह बताया गया कि पुतिन ने अजरबैजान के राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव से इस तथ्य के लिए माफी मांगी कि यह दुखद घटना रूसी हवाई क्षेत्र में हुई।
(एजेंसी इनपुट के साथ)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।