Amidst tension with india Several Turkish C 130 Hercules Aircraft Land in Pakistan with Military Cargo भारत से टेंशन के बीच पाकिस्तान में लैंड हुए कई हरक्यूलिस एयरक्रॉफ्ट, चीन के बाद किसने की मदद, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Amidst tension with india Several Turkish C 130 Hercules Aircraft Land in Pakistan with Military Cargo

भारत से टेंशन के बीच पाकिस्तान में लैंड हुए कई हरक्यूलिस एयरक्रॉफ्ट, चीन के बाद किसने की मदद

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान के इस्लामाबाद और कराची में कई हरक्यूलिस एयरक्रॉफ्ट लैंड हुए हैं। इन विमानों में युद्ध सामग्री है।पाकिस्तान को यह मदद तब हुई है, जब हाल ही में चीन ने पाकिस्तान को घातक जेएफ-17 मिसाइल पहुंचाई है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, इस्लामाबादMon, 28 April 2025 11:55 AM
share Share
Follow Us on
भारत से टेंशन के बीच पाकिस्तान में लैंड हुए कई हरक्यूलिस एयरक्रॉफ्ट, चीन के बाद किसने की मदद

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव गहरा गया है। सीमा पर लगातार चौथी रात पाकिस्तान ने गोलीबारी की और भारतीय जवानों ने भी पाक को मुंह तोड़ जवाब दिया। इस बीच रिपोर्ट है कि कई हरक्यूलिस सैन्य विमान कराची और इस्लााबाद में लैंड हुए हैं। इस सैन्य विमानों में युद्ध सामग्रियां भी भरी हुई हैं। बताया जा रहा है कि कराची में एक और इस्लामाबाद में 6 इस तरह के एयरक्रॉफ्ट पहुंचे हैं। हाल ही में चीन ने पाकिस्तान को घातक जेएफ-17 मिसाइल पहुंचाई है।

भारत से तनाव के बीच तुर्की से पाकिस्तान को बड़ी सैन्य मदद मिली है। रिपोर्ट के अनुसार, रविवार 27 अप्रैल को तुर्की के C-130 हरक्यूलिस सैन्य विमान ने कराची में लैंड किया, जिसमें युद्ध सामग्री भरी हुई थी। इसके बाद, छह और तुर्की C-130 विमान इस्लामाबाद के सैन्य अड्डे पर पहुंचे। पाकिस्तान से अपने लिए महत्वपूर्ण सैन्य सहायता मान रहा है।

हालांकि, सैन्य सामग्री की पूरी जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन तुर्की का यह कदम पाकिस्तान के लिए एक बड़े समर्थन के रूप में देखा जा रहा है। इसके साथ ही चीन ने भी पाकिस्तान को ड्रोन जैसे रक्षा उपकरण भेजने की जानकारी दी है। रक्षा विशेषज्ञों का मानना है कि तुर्की, पाकिस्तान और चीन के बीच इस बढ़ते सैन्य सहयोग से दक्षिण एशिया में भौगोलिक राजनीति में महत्वपूर्ण बदलाव हो सकता है।

चीन की घातक मिसाइल पाकिस्तान पहुंच चुकी

यह भी रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि पाकिस्तान एयर फोर्स (PAF) को चीन से अत्याधुनिक PL-15 बहुत लंबी रेंज के एयर-टू-एयर मिसाइल की फास्ट डिलीवरी मिली है। PAF ने अपनी नई JF-17 Block III फाइटर जेट की तस्वीरें जारी की हैं। यदि ये रिपोर्ट्स सही हैं, तो यह बीजिंग से इस्लामाबाद को एक आपातकालीन हथियारों की आपूर्ति को दर्शाता है, जो उस महत्वपूर्ण मोड़ पर हो रही है जब भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव कभी भी युद्ध में बदल सकता है।

भारत के ऐक्शन का सता रहा डर

जब से भारत ने पाकिस्तान पर ऐक्शन लेना शुरू किया है और पीएम नरेंद्र मोदी चेतावनी दे चुके हैं कि भारत की धरती पर इस तरह के घिनौने कृत्य करने वालों का अंजाम इतना बुरा होगा कि इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती, पाकिस्तान छटपटा रहा है। पाकिस्तान वायुसेना ने प्रमुख वायुअड्डों जैसे पेंसी, स्कर्दू और स्वात को ऐक्टिव कर लिया। इन एयरबेस पर F-16, J-10 और JF-17 लड़ाकू विमान तैनात किए गए हैं और कॉम्बैट एयर पेट्रोल शुरू कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।