Akshay Tritiya Boosts Bhadohi Market Weddings and Jewelry Sales Skyrocket अक्षय तृतीया कल, जिले में वाहन एवं आभूषण बाजार गुलजार, Bhadoni Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBhadoni NewsAkshay Tritiya Boosts Bhadohi Market Weddings and Jewelry Sales Skyrocket

अक्षय तृतीया कल, जिले में वाहन एवं आभूषण बाजार गुलजार

Bhadoni News - अक्षय तृतीया कल, जिले में वाहन एवं आभूषण बाजार गुलजार क क क कक क क क कक कक क क

Newswrap हिन्दुस्तान, भदोहीTue, 29 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
अक्षय तृतीया कल, जिले में वाहन एवं आभूषण बाजार गुलजार

भदोही, संवाददाता। अक्षय तृतीया पर्व एवं बाजार का संबंध तगड़ा है। एक ही दिन में करोड़ों रुपयों के कारोबार होते हैं। मांगलिक कार्यक्रमों की धूम के कारण इस साल बाजार बूम पर है। 30 अप्रैल को जमकर शादियां पड़ी हैं। ऐसे में आभूषण, वाहन, बर्तन, टेंट, बैंड, बाजा समेत सभी को संजीवनी मिल गई है। स्वर्णकार सेवा समिति के प्रदेश अध्यक्ष राम रक्षा सेठ ने बताया कि अक्षय तृतीया पर्व के दिन जिले में करीब 12 करोड़ से अधिक का आभूषण अन्य वर्षों में बिक जाता था। इस साल 29 एवं 30 अप्रैल को शादियों की धूम है। ऐसे में उम्मीद है कि करीब 15 करोड़ तक का कारोबार पूरे जनपद में हो जाएगा। कहा कि सोने एवं चांदी के दाम में वृद्धि के कारण थोड़ा दिक्कतें हो रही हैं, लेकिन जिनके यहां शादियां हैं। किसी तरह से इंतजाम कर रहे हैं।

उधर, होटल का कारोबार करने वाले प्रशांत कुमार गुप्ता ने बताया कि सभी होटल एवं मैरिज लॉन महीने भर पहले से ही बुक हैं। अन्य वर्षों में एक दिन में दो से तीन शादियां होती थी। लेकिन इस साल चार से पांच पड़ी हैं। बाइक एजेंसी संचालक मनोज यादव ने बताया कि बाइकों की डिमांड काफी है। उसे पूरा कर पाने में दिक्कतें हैं। अक्षय तृतीया की लगन काफी तेज है। करोड़ों रुपये का कारोबार जनपद में होगा। इसी तरह वाहन, बैंड, बाजा, टेंट, भोजन बनाने वालों की डिमांड अधिक देखी जा रही है। बता दें कि वैशाख महीने के शुक्ल पक्ष की तृतीया को अक्षय तृतीया कहा जाता है। पौराणिक मान्यताओं के मुताबिक इस दिन बिना मुहूर्त के कोई भी शुभ और मांगलिक कार्य किया जा सकता है। इस दिन विवाह करने पर कोई दोष भी नहीं होता है। माना जाता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ कार्य करने पर उसका अक्षय फल मिलता है। साथ ही इस दिन सोना-चांदी खरीदने पर इसकी बढ़ोत्तरी होती है।

जाम को लेकर पुलिस रहेगी मुस्तैद

भदोही। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीय पर्व है। शादियों की धूम के कारण शहर, ज्ञानपुर समेत सभी बाजारों में जाम लगना तय हैं। ऐसे में पुलिस ने कमर कस ली है। एसपी अभिमन्यु मांगलिक ने शादियों को देखते हुए जवानों को मुस्तैद रहने का निर्देश दिया है। प्रमुख मार्गों केचौराहों एवं तिराहों पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे। इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक तथा सीओ भ्रमण करते रहेंगे। मंगलवार को ईद पर्व भी है। ऐसे में विशेष नजर रखी जाएगी।

बीडीएच 11: ज्ञानपुर नगर में सोमवार को आभूषण की खरीदारी करती महिलाएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।