Business Association Opposes Toilet Construction Near Historic Hammam in Pilibhit हम्माम को संरक्षित करने की मांग, शौचालय का विरोध, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsBusiness Association Opposes Toilet Construction Near Historic Hammam in Pilibhit

हम्माम को संरक्षित करने की मांग, शौचालय का विरोध

Pilibhit News - भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 1751 में बने ऐतिहासिक हम्माम के पास शौचालय निर्माण का विरोध किया है। व्यापार मंडल ने डीएम संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपकर कहा कि वहां शौचालय बनाना अनुपयुक्त है, क्योंकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतTue, 29 April 2025 04:41 AM
share Share
Follow Us on
हम्माम को संरक्षित करने की मांग, शौचालय का विरोध

पीलीभीत। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने 1751 में बने हम्माम को संरक्षित करने व यहां शौचालय के लिए चिन्हित जमीन पर निर्माण कार्य को अनुपयुक्त बताते हुए विरोध किया। व्यापार मंडल ने डीएम संजय कुमार सिंह को ज्ञापन सौंप है।

चौक और आयुर्वेदिक कॉलेज रोड पर बने ऐतिहासिक हम्माम को पर्यटन के लिहाज से संरक्षित करने का सुझाव देते हुए व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल समेत अन्य ने ज्ञापन के माध्यम से बात को रखा। ज्ञापन में कहा गया है कि तय स्थान पर शौचालय न बनना अनुपयुक्त है। बताया कि बीस कदम की दूरी पर सदर तहसील में जन उपयोगी शौचालय है। रिहायश और मानकों का जिक्र करते हुए चयनित स्थान पर शौचालय निर्माण को अनुपयुक्त बताया गया है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रियांश अग्रवाल, हर्षल सिंह, रजत कुमार, हैप्पी, शरद, राजू मौर्य, राजेश कुमार, अरुण शर्मा, विकास, अश्वनी अग्रवाल आदि व्यापारी रहे।

चर्चा में आया शौचालय निर्माण

पिछले दिनों सदर तहसील के पास शौचालय निर्माण की हिमायत करते हुए सिटी मजिस्ट्रेट को कुछ महिलाओं ने ज्ञापन सौंपा था। अब व्यापार मंडल की तरफ से शौचालय न बनने का आग्रह करते हुए डीएम को ज्ञापन सौंपा गया है। इसकों लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।