कैंप मोड में लगान निर्धारण का करें निष्पादन
-डीएम की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक की गयी जिसमें डॉक्टर आंबे

पूर्णिया, वरीय संवाददाता। जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक बैठक की गयी जिसमें डॉक्टर आंबेडकर समग्र सेवा अभियान में प्राप्त आवेदनों का शतप्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया गया। डॉक्टर अंबेडकर समग्र सेवा अभियान में प्रखंड स्तरीय एवं संबंधित पदाधिकारी को अनिवार्य रूप से उपस्थित होने के लिए कहा गया। इस दौरान जनता से प्राप्त आवेदनों को प्राथमिकता के आधार पर समयबद्ध तरीके से निष्पादन कराने केल लिए कहा गया। महिला संवाद कार्यक्रम के संचालन की समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा महिला संवाद कार्यक्रम में प्रखंड स्तरीय तथा संबंधित पदाधिकारी को उपस्थित होने एवं सफल महिलाओं को बुलाने का निर्देश दिया गया जिससे अन्य महिलाएं भी जागरूक होकर आगे बढ़ने हेतु कदम उठाए। राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा शहरी क्षेत्र में लगान निर्धारण को लेकर अपर समाहर्ता एवं अनुमंडल पदाधिकारी सदर पूर्णिया को कैंप मोड में निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा के विभिन्न योजनाओं की समीक्षा के दौरान राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के प्राप्त आवेदनों का निष्पादन संतोषजनक नहीं पाए जाने पर जिलाधिकारी द्वारा इसे गंभीरता से लेते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी रुपौली, बैसा,भवानीपुर से स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया। संबंधित सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना एवं कबीर अंत्येष्टि अनुदान योजना का निष्पादन प्राथमिकता के आधार पर करने का निर्देश दिया गया। यूडीआईडी कार्ड निर्माण की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी द्वारा सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा एवं डीपीएम स्वास्थ्य विभाग को कैंप मोड में लंबित कार्ड निर्माण के लिए कहा गया। राशन कार्ड निर्माण के लंबित आवेदनों का निष्पादन त्वरित गति से करने के लिए कहा गया। म्यूटेशन वादों का सभी अंचलाधिकारियों को शत प्रतिशत निष्पादन करने के साथ किसी भी परिस्थिति में 75 दिन से ज्यादा का आवेदन लंबित नहीं रखने का निर्देश दिया गया। अपर समाहर्ता को नामांतरण हेतु प्राप्त आवेदनों के निष्पादन की प्रतिदिन समीक्षा सुनिश्चित करने और कार्य में कोताही बरतने वाले कर्मियों एवं पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई का निर्देश दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।