अमेरिका ने लिया इजरायल का बदला, यमन के हूती विद्रोहियों पर जमकर बरपाया कहर
- israel war update: इजरायल पर हमला करके खुश हो रहे हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने कहर बरपाया है। तेल अवीव पर हुए हमले के कुछ ही घंटों बाद यूएस सेंट्रल कमांड ने हूतियों को ठिकानों को निशाना पर लेकर एयरस्ट्राइक की। इजरायल ने भी अपने ऊपर हुए हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए हमला किया।
इजरायल के ऊपर हमला करके खुश हो रहे यमन के हूती विद्रोहियों पर अमेरिका ने एयर स्ट्राइक की है। हूती विद्रोही लगातार इजरायल को निशाना बना रहे हैं। शनिवार को तेल अवीव में हुए इस मिसाइल हमले में करीब 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पिछले दो दिनों में यह अपने तरह का दूसरा हमला था। इसका जवाब देते हुए कुछ ही घंटों बाद यूएस सेंट्रल कमांड ने हूतियों के ठिकानों को निशाना बनाया है। अमेरिका के साथ-साथ इजरायल ने भी मिसाइल हमले की जवाबी कार्रवाई करते हुए यमन पर हमला किया।
हमले की जानकारी देते हुए यूएस सेंट्रल कमांड ने कहा कि यह हमला हूती विद्रोहियों के मिसाइल भंडारण केंद्र को निशाना बनाकर किया गया था। इसके अलावा हमने उनके एंडी-शिप मिसाइल और अन्य मिसाइलों को भी मार गिराया। कुछ ही देर बाद विद्रोहियों के टीवी चैनल अल मसीरा ने बताया कि पश्चिमी देशों ने एक बार फिर अपनी आक्रामकता का परिचय दिया है। उन्होंने सना राज्य के अत्तान जिले को निशाना बनाया है।
इससे पहले ईरान समर्थित हूती विद्रोहियों ने शनिवार को इजरायल पर हुए हमले की जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि हमने इजरायल के एक ठिकाने पर एक बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। इजरायली सेना ने भी इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि हां हम एक मिसाइल हमला रोकने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से कई नागरिकों को सुबह-सुबह ही अपना घर छोड़कर शेल्टर में शरण लेनी पड़ी। इजरायली सेना ने कहा कि हूतियों ने जानबूझकर इजरायली नागरिकों को निशाना बनाया है। सेना ने कहा कि लगातार होते हमलों की वजह से हमारी हवाई रक्षा प्रणाली व्यवस्थित नहीं है इसलिए अभी सभी इजरायली नागरिकों को सुरक्षा निर्देशों का पालन करना चाहिए।
दुनिया भर की व्यापारिक सप्लाई लाइन के लिए महत्वपूर्ण लालसागर क्षेत्र में मौजूद ब्रिटिश और अमेरिकी वायुसेना हूती विद्रोहियों के ठिकानों को निशाना बनाती रहती हैं। इनके साथ इजरायल भी हूतियों की उकसावे वाली कार्रवाई के कारण उसे निशाना बनाता है। एक साल से भी अधिक समय से चल रहे गाजा युद्ध में हूती फलस्तीनियों के साथ अपनी एकता दिखाते हुए लगातार इजरायल पर हमला करते रहते हैं और इजरायल इन हमलों के बाद जवाबी कार्रवाई करता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।