Notification Icon
Hindi Newsविदेश न्यूज़America now come forward openly for Bangladesh give crore dollars

बांग्लादेश में तख्तापलट के बाद खुलकर सामने आया अमेरिका, कर दिया बड़ा ऐलान

  • राजनैतिक उठापटक का शिकार बांग्लादेश की मदद के लिए अब अमेरिका खुलकर सामने आ गया है। अमेरिका की तरफ से मोहम्मद यूनुस की सरकार को 202 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने का वादा किया गया है।

Upendra Thapak लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 04:56 PM
share Share

राजनीतिक उठापटक का शिकार हुए बांग्लादेश की मदद के लिए अब संयुक्त राज्य अमेरिका खुल कर सामने आ गया है। अमेरिका की तरफ से बांग्लादेश की आर्थिक और सामाजिक हालात में सुधार के लिए 202 मिलियन डॉलर की अतिरिक्त सहायता राशि की घोषणा की गई है। शेख हसीना के सत्ता के हटने के बाद पहली बार बांग्लादेश पहुंचे अमेरिकी उच्च प्रतिनिधि मंडल ने अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस से मुलाकात करके इस सहायता की घोषणा की।

यूनुस ने पिछले हफ्ते ही अपने टेलीविजन पर दिए संबोधन में अर्थव्यवस्था को स्थिर करने के लिए 5 बिलियन डॉलर की अंतरराष्ट्रीय सहायता की अपील करते हुए कहा था कि बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था खराब दौर से गुजर रही है। यूक्रेन-रूस संघर्ष के बाद से ही ईंधन और खाद्य आयात में हुई वृद्धि के बाद से ही हमें चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। बांग्लादेश पिछले साल शेख हसीना के नेतृत्व में भी आईएमएफ से भी 4.7 बिलियन डॉलर के बेल आउट पैकेज की मांग कर चुका है।

अमेरिका पहले भी 425 मिलियन की दे चुका है मदद

अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल और अंतरिम सरकार के बीच हुए इस समझौते में कहा गया है कि अमेरिका सुशासन, समाजिक मानवीय और आर्थिक अवसरों की बेहतरी के लिए 202 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त अनुदान प्रदान करेगा। यह 2021 के उस समझौते के समान होगा, जिसमें अमेरिका ने 2021 से 2026 के बीच में कुल 954 मिलियन डॉलर की सहायता का वादा किया था, इसमें से 425 मिलियन डॉलर बांग्लादेश तक पहुंच चुके हैं।

इस बैठक के बाद अमेरिकी दूतावास की तरफ से सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बताया गया कि हम न्याय संगत और बेहतर भविष्य के लिए बांग्लादेश का समर्थन करने की पूरी कोशिश कर रहें हैं। अंतरिम सरकार की तरफ से देश की अर्थव्यवस्था के बेहतर संचालन के लिए अमेरिकी समर्थन मांगा गया था इसके बाद प्रतिनिधी मंडल ने भी इन तकनीकी और वित्तीय सहायता की पेशकश करते हुए इन प्रयासों का समर्थन करने की इच्छा व्यक्त की थी।

प्रतिनिधी मंडल में डोनाल्ड लू भी हैं शामिल

बांग्लादेश पहुंचे अमेरिकी प्रतिनिधि मंडल में दक्षिण एशिया मामलों के सहायक सचिव डोनाल्ड लू भी शामिल थे, जो आज अपना भारत दौरा समाप्त करके ढाका पहुंचे हैं। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक डोनाल्ड लू को तख्तापलट करवाने वाला कहा जाता है। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सीधा डोनाल्ड लू के ही ऊपर आरोप लगाया था। तख्ता पलट के कुछ ही दिन पहले शेख हसीना ने भी संबोधन में कहा था कि एक बड़ा पश्चिमी देश हमसे एक द्वीप मांग रहा है नहीं तो हमारी सरकार को नहीं चलने देने की धमकी दे रहा है। बांग्लादेश में जब हिंसक प्रदर्शनों के बाद हसीना सरकार का तख्तापलट हुआ तो कई रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें अमेरिका का हाथ बताया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें