जैसे परमाणु बम गिर रहे… लॉस एंजिल्स आग से अब तक 10 की मौत; कब मिलेगी राहत?
- अमेरिका के कैलिफोर्निया की जंगलों में लगी आग को लेकर फिलहाल कोई राहत की खबर नहीं है। आग की वजह से मरने वालों का आंकड़ा बढ़ गया है। वहीं अब तक करीब 2 लाख लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में लगी भीषण आग में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई है। लॉस एंजिल्स पश्चिमी इलाके में पैलिसेड्स फायर और पासाडेना के पास पूर्व में ईटन फायर की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और इसे इतिहास में सबसे बड़ी आपदा बताया जा रहा है। अब तक 34,000 एकड़ यानी 13,750 हेक्टेयर जमीन आग के चपेटे में आ चुकी है। वहीं पूरे शहर में राख और खराब हवा की वजह से सांस लेना दूभर हो रहा है। इसमें 10,000 से ज्यादा बिल्डिंगें जलकर खाक हो चुकी है। गुरुवार को तूफानी हवा की वजह से आग की लपटें फिर से तेज हो गई हैं।
लॉस एंजिल्स काउंटी के मेडिकल परीक्षक ने गुरुवार देर रात एक अपडेट जारी कर बताया कि आग से मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। इससे पहले लॉस एंजिल्स काउंटी के पुलिस अधिकारी रॉबर्ट लूना ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा है कि यह संख्या और बढ़ सकती है। अधिकारी ने कहा, "ऐसा लगता है कि इन इलाकों में परमाणु बम गिरा है। हमें अच्छी खबर की कोई उम्मीद नहीं है।" अब तक करीब 1,80,000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है।
इस बीच बुधवार को सेंट एना नाम की तूफानी हवाओं की गति में मामूली कमी आई थी। हालांकि गुरुवार रात से हवाएं एक बार फिर तेज हो गई हैं जिससे आग पर नियंत्रण करना मुश्किल होता जा रहा है। शुक्रवार को भी इलाके में तेज शुष्क हवाएं चलने का अनुमान लग गया है जिससे स्थिति बदतर होती जा रही है। इस बीच अमेरिका की एक प्राइवेट मौसम सम्बंधी एजेंसी एक्यूवेदर ने अनुमान लगाया है कि आग की वजह से अब तक 135 बिलियन डॉलर से लेकर 150 बिलियन डॉलर का आर्थिक नुकसान हो चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।