Notification Icon
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Vinesh Phogat Made Serious Allegations Against Delhi Police Says Against Brijbhushan

विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप, बोलीं- बृजभूषण के खिलाफ...

  • विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ जिन महिला पहलवानों की गवाही होने वाली है, उनकी सुरक्षा हटा ली गई है। दिल्ली पुलिस ने आरोपों को खारिज कर दिया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Thu, 22 Aug 2024 03:53 PM
share Share

पेरिस ओलंपिक से हाल ही में लौटीं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ने दिल्ली पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। विनेश ने दावा किया है कि जिन महिला पहलवानों की बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कोर्ट में गवाहियां होने वाली हैं, दिल्ली पुलिस ने उनकी सुरक्षा को हटा लिया है। हालांकि, दिल्ली पुलिस ने विनेश फोगाट के आरोपों को खारिज कर दिया है।

विनेश फोगाट के आरोपों पर दिल्ली पुलिस ने कहा, ''सुरक्षा वापस लेने का कोई आदेश नहीं है। अगर सुरक्षाकर्मी पहुंचने में कोई देरी हुई है तो उसकी जांच की जा रही है।''

विनेश फोगाट के अलावा ओलंपिक मेडल विनर साक्षी मलिक समेत कई अन्य पहलवानों ने भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पिछले साल यौन शोषण के आरोप लगाए थे। इसको लेकर जंतर-मंतर पर काफी दिनों तक विरोध प्रदर्शन भी किया था। हाल ही में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय कर दिए।

यौन शोषण के आरोप लगने के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन बाद में स्थानीय कोर्ट ने जमानत दे दी थी। हालांकि, विवाद के बीच बीजेपी ने बृजभूषण का टिकट लोकसभा चुनाव में काट दिया था और उनके बेटे करण भूषण को कैसरगंज से उम्मीदवार बनाया था।

उधर, विनेश फोगाट ने पिछले दिनों पेरिस ओलंपिक में हिस्सा लिया था और फाइनल तक का रास्ता भी पूरा कर लिया था। हालांकि, फाइनल इवेंट से ठीक पहले उनका वजन 100 ग्राम अधिक पाया गया था, जिसके बाद वह अयोग्य करार दी गईं। विनेश बिना कोई मेडल लिए वापस पेरिस से लौटीं।

 

ये भी पढ़े:विनेश फोगाट करेंगी राजनीति में एंट्री, अपनी बहन के खिलाफ लड़ेंगी चुनाव?
ये भी पढ़े:विनेश फोगाट को मिले 16 करोड़ के इनाम? पति सोमवीर राठी ने किया बड़ा खुलासा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें