Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Gangrape allegation on Haryana BJP Chief Mohan Lal Badoli FIR lodge in Himachal Pradesh

हरियाणा BJP अध्यक्ष पर गैंगरेप की FIR, हीरोइन बनाने का झांसा देने के आरोप; एक सिंगर भी आरोपी

पीड़िता की शिकायत पर कसौली थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ 13 दिसंबर, 2024 को ही मामला दर्ज किया था लेकिन हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण एक महीने बाद यह सामने आया है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, चंडीगढ़Tue, 14 Jan 2025 08:28 PM
share Share
Follow Us on

भारी बहुमत के साथ हरियाणा में तीसरी बार सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली पर एक युवती ने कथित तौर पर गैंगरेप का सनसनीखेज आरोप लगाया है। युवती ने सिंगर रॉकी मित्तल को भी इस मामले में आरोपी बनाया है। युवती के आरोप के मुताबिक दोनों ने कसौली के एक होटल में बारी-बारी से उसके साथ गैंग रेप किया।

पीड़िता की शिकायत पर कसौली थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ 13 दिसंबर, 2024 को ही मामला दर्ज किया था लेकिन हाई प्रोफाइल मामला होने के कारण एक महीने बाद यह सामने आया है। सोलन जिले के पुलिस अधीक्षक गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पीड़िता के अनुसार, वारदात 7 जुलाई 2023 की है। पुलिस मामले में जांच कर रही है। बडौली और रॉकी पर बीएनएस की धारा 376 डी और 506 लगाई है।

हीरोइन बनाने और सरकारी नौकरी लगवाने का दिया था झांसा

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने आरोप लगाया है कि 3 जुलाई 2023 को वे अपने दोस्तों के साथ कसौली घूमने के लिए आई थी। यहां पर वह एक होटल में रुकी, जहां हरियाणा बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष और सिंगर रॉकी से उसकी मुलाकात हुई। इस दौरान युवती की दोनों से बातचीत शुरू हुई। रॉकी मित्तल ने युवती को एल्बम में अभिनेत्री का रोल देने का झांसा दिया।

वहीं, हरियाणा बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने युवती को सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा दिया। इसके बाद दोनों ने युवती को जबरन शराब पिला दी। दोनों ने उसके साथ रेप किया और उसे डरा-धमकाकर कमरे से बाहर निकाल दिया। उसकी अश्लील फोटो और वीडियो भी बनाई। पीड़िता ने यह भी आरोप लगाया कि उसे गंभीर परिणाम भुगतने और जान से मारने की धमकी भी दी गई थी। इस वजह से वह डरी हुई थी।

ये भी पढ़ें:चार वर्षो के बाद हरियाणा अपहृत नाबालिग लड़की फारबिसगंज
ये भी पढ़ें:हरियाणा के स्कूलों में भगवद्गीता की भी होगी पढ़ाई, सिलेबस में शामिल होंगे श्लोक
ये भी पढ़ें:JCB चलाकर जबरन जमीन पर कब्जा, हरियाणा के पूर्व गृह सचिव सहित SHO पर केस
ये भी पढ़ें:हरियाणा के होटल में युवक की मौत, MP में एटीएस के 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड; क्या वजह

झूठा केस करने की कोशिश हुई

पीड़िता ने कहा कि करीब दो महीने उन्होंने हमें फिर से डराकर पंचकूला बुलाया, जहां मेरे खिलाफ झूठा केस करने की कोशिश की और फंसाने की कोशिश की गई। कसौली पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मोहनलाल बड़ौली और रॉकी मित्तल के खिलाफ धारा 376-डी और 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। सब इंस्पेक्टर एवं जांच अधिकारी धनवीर ने बताया कि मामला दर्ज हुआ है और इसकी जांच जारी है।

बड़ौली बोले, यह महज राजनीतिक स्टंट

वहीं, रेप के आरोप पर मोहन लाल बड़ौली ने कहा है कि यह महज राजनीतिक स्टंट है और पूरा मामला झूठा है। इसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है।

(रिपोर्ट: मोनी देवी)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें