हरियाणा के होटल में युवक की मौत, MP में एटीएस के 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड; क्या वजह
गुरुग्राम के सोहना में एक होटल में एक युवक की संदिग्ध हालत में मौत होने के मामले में मध्य प्रदेश एटीएस की परेशानी बढ़ गई है। हरियाणा पुलिस द्वारा इस संबंध में अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इसके बाद नौ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है।
गुरुग्राम के सोहना में एक होटल में एक युवक की संदिग्ध हालत में तीसरी मंजिल से गिरकर मौत होने के मामले में मध्य प्रदेश एटीएस की परेशानी बढ़ गई है। हरियाणा पुलिस ने मृतक हिमांशु के चाचा की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। इस बीच, इस मामले में मध्य प्रदेश के एडीजी इंटेलिजेंस ने इंस्पेक्टर समेत नौ पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है।
हरियाणा पुलिस की ओर से मामला दर्ज करने के बाद इस मामले की न्यायिक जांच भी शुरू हो गई है। सोहना पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग की जांच में जुट गई है। हालांकि, मध्य प्रदेश पुलिस के अनुसार, बिहार के मधेपुरा के सुखासन निवासी 23 वर्षीय हिमांशु टेरर फंडिंग और साइबर क्राइम से जुड़े छह आरोपियों में से एक था।
मध्य प्रदेश एटीएस टीम के निलंबित किए गए नौ सदस्यों में इंस्पेक्टर, हवलदार और सिपाही शामिल हैं। एटीएस का दावा है कि हिमांशु भागते समय बिल्डिंग से गिरा था। वह बाथरूम जाने के बहाने गैलरी में आया और वहां से बिजली केबल के सहारे भागने की कोशिश की, लेकिन वह केबल को पकड़ नहीं पाया और सिर के बल नीचे गिर गया। एटीएस ने उसे फौरन अस्पताल पहुंचाया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक के परिजनों ने मध्य प्रदेश एटीएस पर हत्या का आरोप लगाया है। अभी तक की जांच में सामने आया है कि एमपी एटीएस की टीम तीन जनवरी को सोहना पहुंची थी और यहां एक होटल में कमरा लिया था। मंगलवार को हिमांशु सहित कई आरोपी हिरासत में लिए गए थे।
दावा : सेना में भर्ती होने के लिए तैयारी में जुटा था
हिमांशु के चाचा चंदन कुमार ने सोहना पुलिस को दी शिकायत में कहा कि हिमांशु दिल्ली में पढ़ाई कर रहा था और सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। उन्होंने आरोप लगाया कि मध्य प्रदेश एटीएस ने हिमांशु और उसके साथियों को होटल में रखा और फिर उसे तीसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। एटीएस के पास हिमांशु को हिरासत में लेने के लिए कोई वारंट भी नहीं था।
होटल से सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ली
हिमांशु मौत मामले में सोहना पुलिस ने होटल से सीसीटीवी फुटेज समेत डीवीआर को कब्जे में ले लिया है। मध्य प्रदेश पुलिस ने जांच टीम को मंगलवार को ही होटल में लेकर आने का दावा किया है। होटल का एंट्री रजिस्टर, सीसीटीवी फुटेज भी अपने कब्जे में ले लिया है।
अभिलक्ष जोशी, एसीपी सोहना ने कहा, ''शिकायत पर सोहना थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है। न्यायिक जांच में सामने आए साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।''