Hindi Newsहरियाणा न्यूज़Congress sweeps Muslim majority areas of Haryana Nuh riot accused Mamman Khan wins big

हरियाणा के मुस्लिम बहुल इलाकों में कांग्रेस ने किया सफाया, नूंह दंगे के आरोपी मम्मन खान की बड़ी जीत

  • कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने मंगलवार को हरियाणा की नूंह विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को हराकर जीत हासिल की।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नूंहTue, 8 Oct 2024 02:26 PM
share Share
Follow Us on

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजे भले ही कांग्रेस के पक्ष में न आ रहे हों लेकिन पार्टी ने मुस्लिम बहुल इलाकों में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुन्हाना जैसी सीटों पर पार्टी ने शानदार जीत दर्ज की। नूंह में पिछले साल जुलाई में सांप्रदायिक झड़पें हुई थीं। वहां से कांग्रेस ने जीत दर्ज की है। इसके अलावा, नूह दंगे के आरोपी मम्मन खान ने भी फिरोजपुर झिरका से जीत दर्ज की है। मम्मन खान को पिछले साल गिरफ्तार किया गया था और बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

कांग्रेस उम्मीदवार आफताब अहमद ने मंगलवार को हरियाणा की नूंह विधानसभा सीट पर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और इंडियन नेशनल लोकदल के उम्मीदवार ताहिर हुसैन को हराकर जीत हासिल की। चुनाव आयोग के अनुसार, नूंह से निवर्तमान विधायक अहमद ने हुसैन को 46,963 मतों के अंतर से हराया और इस सीट पर कांग्रेस का कब्जा बरकरार रखा। भारतीय जनता पार्टी के संजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे।

ये भी पढ़ें:Live: परिणामों में बदलने लगे रुझान, बीजेपी 50 के पार; पर हार गए चार मंत्री

वहीं पिछले साल नूंह दंगों के आरोपी मम्मन खान ने सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज की। 20 राउंड की गिनती के बाद उन्होंने 98,441 वोटों के भारी अंतर से जीत दर्ज की। नूंह दंगे के बाद मम्मन खान कई हफ्तों तक जेल में बंद रहे थे। पुन्हाना से कांग्रेस के मोहम्मद इलियास ने 31,916 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की। यहां 15 में से 15 राउंड की गिनती पूरी होने के बाद यह परिणाम आया। बीजेपी को इन इलाकों में भारी नुकसान का सामना करना पड़ा।

नूंह से बीजेपी के उम्मीदवार संजय सिंह तीसरे स्थान पर रहे, जबकि फिरोजपुर झिरका में बीजेपी के नसीम अहमद दूसरे स्थान पर और पुन्हाना में बीजेपी के मोहम्मद ऐजाज खान तीसरे स्थान पर रहे। हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी मतगणना के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है और वह 49 सीट पर आगे है जबकि कांग्रेस 35 सीट पर आगे है। निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध ताजा आंकड़ों से यह जानकारी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें