gangster Lawrence Bishnoi making a video call to Pakistani don Bhatti in Gujarat jail video viral जेल में लॉरेंस बिश्नोई की पाकिस्तानी डॉन से क्या हुई बात, सामने आया वीडियो; जांच के आदेश, Gujarat Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगुजरात न्यूज़gangster Lawrence Bishnoi making a video call to Pakistani don Bhatti in Gujarat jail video viral

जेल में लॉरेंस बिश्नोई की पाकिस्तानी डॉन से क्या हुई बात, सामने आया वीडियो; जांच के आदेश

बता दें कि इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि जब लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की एक जेल में कैद था तब उसने यह वीडियो कॉल पाकिस्तान के एक डॉन भाटी को किया था। इस वीडियो के सामने आने से सनसनी मच गई है। 

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, गांधीनगरTue, 18 June 2024 12:23 PM
share Share
Follow Us on
जेल में लॉरेंस बिश्नोई की पाकिस्तानी डॉन से क्या हुई बात, सामने आया वीडियो; जांच के आदेश

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का एक बेहद ही चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। इस कथित वीडियो में नजर आ रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई जेल में वीडियो कॉल के जरिए बातचीत कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को लेकर कहा जा रहा है कि जब लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की एक जेल में कैद था तब उसने यह वीडियो कॉल पाकिस्तान के एक डॉन भाटी को किया था। इस वीडियो के सामने आने से सनसनी मच गई है। हालांकि, लाइव हिन्दुस्तान इस वीडियो की कतई पुष्टि नहीं करता है। 

इस वीडियो को लेकर गुजरात के मंत्री की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। गुजरात के मंत्री रुषिकेश पटेल ने कहा है कि यह वीडियो पुराना है या नया, इसकी जांच की जाएगी। राज्य के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने यह भी आदेश दिया है कि यह वीडियो कहां से लीक हुआ था इसकी भी जांच की जाए।

शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने अपने एक्स हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि हाल ही में लॉरेंस बिश्नोई ने पाकिस्तान के गैंगस्टर शहजाद भाटी को गुजरात जेल से ईद पर मुबारकबाद दी है। वो यह दिखा रहा है कि जेल के पीछे भी किस तरह वो आसानी से सबकुछ हैंडल कर रहा है। 

जो वीडियो मजीठिया ने शेयर किया है उसमें लॉरेंस बिश्नोई ईद की बधाई देता नजर आ रहा है। हालांकि, इस दौरान वीडियो कॉल पर बात कर रहा शख्स कहता है कि नहीं पाकिस्तान, दुबई में ईद आज नहीं है। 

कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और भट्टी के बीच यह वीडियो कॉल सिग्नल ऐप के जरिए किया गया था। आशंका है कि जेल में रहने के बावजूद लॉरेंस बिश्नोई इसी ऐप के जरिए अपना गिरोह चला रहा है। बहरहाल अब गुजरात सरकार के आदेश के बाद इस वीडियो की जांच-पड़ताल की जाएगी। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।