Notification Icon
Hindi Newsगुजरात न्यूज़doctor thrashed by patients family in gujarat for saying to remove slippers from emergency room

बेड से उठकर डॉक्टर को बचाने लगी घायल मरीज, चप्पल वाली बात पर परिजनों ने खूब पीटा; VIDEO

  • बहस के बाद कमरे में चप्पल पहन कर पहुंचा युवक डॉक्टर को पीटना शुरू कर देता है। वहीं डॉक्टर के साथ गया युवक उसे बचाने की कोशिश करने लगता है। तभी सारे परिजन डॉक्टर पर अटैक कर देते हैं।

Devesh Mishra लाइव हिन्दुस्तान, भावनगरThu, 19 Sep 2024 01:20 AM
share Share

गुजरात के एक प्राइवेट अस्पताल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ लोग एक डॉक्टर के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि मारपीट अस्पताल के इमरजेंसी रूम में हो रही है। दरअसल, डॉक्टर ने एक परिजन को रूम में चप्पल उतार कर आने को कहा। इसी बात से नाराज होकर परिजनों ने पिटाई करनी शुरू कर दी। यह भावनगर के सीहोर की घटना है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

चप्पल उतारने को लेकर शुरू हुई बहस

'एनडीटीवी' की रिपोर्ट के मुताबिक, प्राइवेट अस्पताल में सिर में चोट लगने के चलते एक महिला भर्ती थी। मारपीट करने वाले आरोपी महिला का इलाज कराने आए थे। वायरल हो रहे 1 मिनट 25 सेकंड के वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला बेड पर लेटी हुई है। उसके अगल-बगल परिवार के लोग भी मौजूद हैं। तभी इमरजेंसी रूम में डॉक्टर पहुंचते हैं और एक परिजन को बाहर चप्पल उतारने को कहते हैं। इसके बाद दोनों में बहस होने लगती है।

डॉक्टर को बचाने लगी घायल मरीज

बहस के बाद कमरे में चप्पल पहन कर पहुंचा युवक डॉक्टर को पीटना शुरू कर देता है। वहीं डॉक्टर के साथ गया युवक उसे बचाने की कोशिश करता है। तभी सारे परिजन डॉक्टर पर अटैक कर देते हैं। इस दौरान अस्पताल में भर्ती महिला भी बेड से उठ जाती है। घायल महिला बीच-बचाव की कोशिश करने लगती है। हालांकि परिजन डॉक्टर को लगातार पीटते रहते हैं। डॉक्टर की पहचान जगदीप सिंह गोहिल के रूप में हुई है।

पुलिस ने तीन लोगों को पकड़ा

जानकारी के मुताबिक, हिरेन डांगर, भवदीप डांगर और कौशिक कुवड़िया नाम के तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, प्राइवेट अस्पताल में मारपीट की यह पूरी घटना कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें