कटने जा रहीं मुर्गियों के लिए मसीहा बन गए अनंत अंबानी, सबको खरीद लिया
उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इन दिनों भक्ति यात्रा पर हैं। अनंत अंबानी जामनगर से पैदल चलकर भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका जा रहे हैं।

उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी इन दिनों भक्ति यात्रा पर हैं। अनंत अंबानी जामनगर से पैदल चलकर भगवान कृष्ण की नगरी द्वारका जा रहे हैं। 30वें बर्थडे के उपलक्ष्य में इस यात्रा के दौरान अनंत का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह सैकड़ों मुर्गियों के लिए मसीहा बनकर खड़े हो गए। अनंत ने बूचड़खाने में जा रही इन मुर्गियों को खरीद लिया और उन्हें पालने की बात कही।
अनंत अंबानी पिछले पांच दिन से पदयात्रा कर रहे हैं। करीब 140 किलोमीटर की इस यात्रा को पूरा करने के लिए वह हर रात 10-12 किलोमीटर चलते हैं। वह 10 अप्रैल को अपने जन्मदिन पर द्वारका में पूजा पाठ करेंगे। अनंत अंबानी से जुड़े एक वेबसाइट पर कहा गया है कि वह रात में इसलिए सफर करते हैं ताकि ट्रैफिक में बाधा ना उत्पन्न हो।
इस बीच एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह एक गाड़ी में लदे मुर्गियों को बचाते दिख रहे हैं। गोद में एक मुर्गी को पकड़े अनंत कहते हैं कि वह इन्हें पालेंगे। वह गाड़ी मालिक को पूरा पैसा देकर मुर्गियों को खरीद लेने की बात कहते हैं।
अनंत का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। बता दें कि अनंत अंबानी पशु पक्षियों के साथ विशेष स्नेह रखते हैं। उन्होंने गुजरात में वन्यजीव संरक्षण केंद्र भी स्थापित किया है, जहां पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी गए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।