Hindi Newsगुजरात न्यूज़A truck loaded with chilli sacks caught fire in Gondal Kolithad, Gujarat, the driver drove it for 10 km

गुजरात: चलता ट्रक बना आग का गोला, अनजाने में ड्राइवर ने 10 किमी तक दौड़ाया धधकता गोला

गुजरात से हैरत में डाल देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ट्रक ड्राइवर अनजाने में आग लगा हुआ ट्रक करीब 10 किमीटर तक सड़क पर दौड़ाता रहा।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, गोंडलTue, 14 Jan 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात से हैरत में डाल देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ट्रक ड्राइवर अनजाने में आग लगा हुआ ट्रक करीब 10 किमीटर तक सड़क पर दौड़ाता रहा। आग का गोला बने ट्रक को जब लोगों ने सड़क पर चलते-दौड़ते देखा तो सब लोग हैरान-परेशान हो गए। घटना राज्य के गोंडल कोलीथाड की है।

मिर्च भरे ट्रक में उस दौरान आग लग गई, जब गाड़ी हाईटेंशन तार के संपर्क में आई। आग लगने की जानकारी ड्राइवर को शुरूआत में नहीं हुई। इस कारण वह अनजाने में बेधड़क सड़कों पर ट्रक को घुमाता रहा, लेकिन जब लोगों ने धधकते ट्रक को चलते पाया, तो उसका पीछा करने लगे। काफी कड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को पता चला, तब तक ट्रक में लदी लाखों की मिर्च जलकर स्वाहा हो चुकी थी।

ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा; गुजरात में बड़ा बुलडोजर ऐक्शन, 9 मजहबी ढांचे ध्वस्त

ट्रक में मिर्च के बोरे भरे हुए थे। इनके कारण ट्रक लगातार धीरे-धीरे धू-धूकर जलता रहा और सारा माल जलकर खाक हो गया। बताया गया कि ट्रक में 158 बोरा मिर्च भरी थी, जो कि नदी पार करते समय 11 किलोवाट हाई टेंशन तार के संपर्क में आने के कारण आग का शिकार हुआ था।

गनीमत ये रही कि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई हैं। ट्रक के रुकने के बाद गोंडल फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाने का काम किया। मगर तब तक काफी देर हो चुकी थी और ट्रक में मौजूद मिर्च जलकर खाक हो गई थी। बताया गया है कि यह सामान राजस्थान के एक व्यापारी का था।

ये भी पढ़ें:झारखंड: दारू पार्टी करके घर लौट रही महिला कीचड़ में गिरी, सर्द रात ने ली जान
ये भी पढ़ें:झारखंड: फोटो खिचाने आए शख्स ने दागी गोली, स्टूडियो संचालक की मौत से हड़कंप

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें