Hindi Newsझारखंड न्यूज़Jharkhand A person who came to take a photo fired a bullet, studio operator Dilip Gorai died in Chandil

झारखंड: फोटो खिचाने आए शख्स ने दागी गोली, स्टूडियो संचालक की मौत; हत्या से पहले की थी रेकी

  • झारखंड से दिनदहाड़े एक स्टूडियो संचालक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने संचालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 14 Jan 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on

झारखंड से दिनदहाड़े एक स्टूडियो संचालक की हत्या का मामला सामने आया है। आरोपियों ने संचालक को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया और मौके से फरार हो गए। घटना सराइकेला खरसावाँ ज़िले के चांडिल मुख्य बाजार (टाटा-पुरुलिया मार्ग) की है, जहां कल्पना स्टूडियो के संचालक दिलीप गोराई की मौत हुई है। पुलिस सीसीटीवी समेत अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।

फोटो खिचाने के बहाने आया और दाग दी गोली

दिलीप की बड़ी बेटी सुवर्णा गोराई ने बताया कि हमारा घर दुकान के ऊपर ही है। सुबह करीब 11 बजे एक युवक दुकान पर फोटो खिंचवाने के लिए पहुंचा था, तो पापा ने अपना कैमरा निकाला और उसकी एक पासपोर्ट साइज तस्वीर खींची। इसी बीच युवक ने पिस्तौल निकालकर पापा को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनकर वह भाई रोहित गोराई के साथ नीचे आई। उसने देखा कि एक युवक जिसने ब्लू रंग का कपड़ा पहना था, वह बाहर की ओर भागा। सभी ने मिलकर पापा को टीएमएच पहुंचाया, जहां मौत हो गयी। घटना के बारे में पुलिस को सूचित किया गया तो मामले की छानबीन शुरू हो गई है।

ये भी पढ़ें:झारखंड में कब पेश होगा बजट? राज्यपाल ने इस तारीख से बुलाया विधानसभा सत्र

घटनास्थल से मिला खोखा

चांडिल पुलिस इंस्पेक्टर अजय कुमार तिवारी ने बताया कि गोली मारकर हत्या की गई है, पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल का खोखा बरामद किया है। पुलिस सभी बिंदुओ पर तफ्तीश कर रही है तथा सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही है। पुलिस मृतक के सगे संबंधी से भी पूछताछ करेगी।

घटना के पहले की थी रेकी

दिलीप की हत्या से पहले बदमाशों ने रेकी की थी। पूरी तरह से आश्वस्त होने के बाद ही घटना को अंजाम दिया। बदमाशों ने हत्या की घटना में जिस बाइक का इस्तेमाल किया, उस बाइक में कोई नंबर प्लेट नहीं लगा हुआ था। हत्या के बाद भाग रहे दोनों बदमाशों की फोटो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी है। पुलिस जांच कर रही है।

दूसरी पत्नी के परिवार से पुलिस ने की पूछताछ

दिलीप गोराई की दो पत्नियां हैं। पहली घर से 500 मीटर पर ही रहती है। टीएमएच में पुलिस ने बताया कि पहली पत्नी के एल्यूमनी के पैसे भी दे दिए थे फिर भी पहली पत्नी का बेटा परेशान करता था। पुलिस ने उसके बेटे को थाने बुला पूछताछ की। पुलिस के अनुसार परिवारिक विवाद भी था।

ये भी पढ़ें:झारखंड में शिक्षकों की नियुक्ति-ट्रांसफर नियमावली में होगा बदलाव, सरकार का फैसला

पैतृक गांव बुंडू से जुड़े हो सकते हैं दिलीप की हत्या के तार

चांडिल। चांडिल के मुख्य बाजार में स्टूडियो संचालक दिलीप गोराई की हत्या मामले के तार तार उसके पैतृक गांव बुंडू से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस मृतक के परिजनों से पूछताछ करने के साथ-साथ बुंडू जाकर हत्या का राज ढूंढेगी। पुलिस दिलीप गोराई के व्यवसाय से जुड़े तार को भी खंगालेगी। चांडिल थाना प्रभारी दिलशान बिरुवा ने बताया कि पुलिस ने मृतक दिलीप गोराई के रक्त का सैंपल जांच के लिए लिया है। रक्त का सैंपल फारेंसिक जांच के लिए रांची भेजा जायेगा।

घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही पुलिस

पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। पुलिस ने संचालक दिलीप गोराई के कैमरा को भी जब्त कर लिया है। घटना के बाद चांडिल बाजार में मातम पसर गया था। मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक के का चार बच्चे हैं। पत्नी वीणा देवी ने चांडिल थाना में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। मृतक मृलत बुंडू स्थित मांझी टोला का रहने वाला था। वह वर्षों पहले परिवार के साथ चांडिल शिफ्ट कर गया था।

बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग

स्टूडियो संचालक दिलीप गोराई की बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की घटना के बाद दुकानदार व व्यवसायी सहमे हुए हैं। चांडिल नगर व्यवसायी समिति के अध्यक्ष नीतेश वर्मा एवं चांडिल बाजार समिति के सचिव संजय चौधरी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस घटना की तीव्र नींदा करते हुए पुलिस प्रशासन से घटना में शामिल बदमाशों की जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

ये भी पढ़ें:झारखंड शिक्षक भर्ती और ट्रांसफर नियमावली में होगा संशोधन,JTET के नियम भी बदलेंगे
ये भी पढ़ें:पौष पूर्णिमा पर झारखंडधाम में हुई श्रद्धालुओं की भीड़
अगला लेखऐप पर पढ़ें