Hindi Newsगुजरात न्यूज़Gujarat Bulldozer action illegal encroachments Pirotan Island

राष्ट्रीय सुरक्षा को था खतरा; गुजरात में बड़ा बुलडोजर ऐक्शन, 9 मजहबी ढांचे ध्वस्त

गुजरात के जामनगर में सरकार ने एक बड़ा बुलडोजर ऐक्शन चलाया है। यहां पिरोटन टापू पर बनाए गए 9 धार्मिक ढांचों समेत अन्य अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, अहमदाबाद, ANIMon, 13 Jan 2025 01:47 PM
share Share
Follow Us on

गुजरात के जामनगर में सरकार ने समुद्र किनारे एक बड़ा बुलडोजर ऐक्शन चलाया है। यहां पिरोटन टापू पर बनाए गए 9 मजहबी ढांचों समेत अन्य अतिक्रमण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया है। राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा बताते हुए यह ऐक्शन लिया गया है। गुजरात के गृहमंत्री हर्ष सांघवी ने भी ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है।

गुजरात सरकार के सूचना विभाग की ओर से बताया गया कि पिरोटन टापू पर 4000 स्क्वॉयर फीट में यह अतिक्रमण फैला था। राष्ट्रीय सुरक्षा और समुद्री इकोसिस्टम की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इलाके को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। पिरोटन आइलैंड पांच एसपीएम (सिंगल पॉइंट मूरिंग) के पास मौजूद है, जो देश का 60 फीसदी क्रूड ऑइल की आपूर्ति करता है। यह आइलैंड मेरीन नेशनल पार्क का हिस्सा है। सरकार की ओर से बताया गया कि अतिक्रमण से मेरीन लाइफ को नुकसान पहुंच रहा था।

गुजरात सरकार ने कहा है कि मजहबी ढांचों के निर्माण की वजह से इलाके में लोगों की अवैध आवाजाही बढ़ गई थी, जिससे राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता खड़ी हो गई थी। यह जगह ड्रग्स की खेप समेत अन्य अवैध गतिविधियों के लिए इस्तेमाल हो सकती थी। अतिक्रमण और इससे जुड़ी गतिविधियों से अहम उद्योगों और रक्षा प्रतिष्ठानों के लिए खतरा पैदा हो गया था।

गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने एक्स पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें बुलडोजर ऐक्शन से पहले और बाद का दृश्य दिखाया गया है। उन्होंने लिखा, 'जामनगर में पिरोटन टापू अब सभी अवैध अतिक्रमण से मुक्त है। पिरोटन आइलैंड मरीन नेशनल पार्क का हिस्सा है और राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण है। कल 9 अवैध धार्मिक ढांचों को जो 4000 स्क्वॉयर फीट में फैले थे, आइलैंड से हटा दिया गया और प्राकृतिक स्थिति को बहाल किया गया।'

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें