सावधान! Whatsapp पर आ गया नया Diwali Gift Scam, रातोंरात एक इंजिनियर को लगा 4.5 लाख का चूना
WhatsApp पर लगातार नए-नए स्कैम के मामले सामने आ रहे हैं। अब दिवाली के मौके पर स्कैमर्स एक नए तरह का फ्रॉड कर रहे हैं। धोखाधड़ी तब शुरू हुई जब इंजीनियर को कथित तौर पर उसके बॉस से व्हाट्सऐप पर दिवाली गिफ्ट मेसेज मिला।
भारत में साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। WhatsApp पर लगातार नए-नए स्कैम के मामले सामने आ रहे हैं। अब दिवाली के मौके पर स्कैमर्स एक नए तरह का फ्रॉड कर रहे हैं। दिवाली गिफ्ट स्कैम का यह नया मामला बेंगलुरु स्थित एक इंजिनियर से जुड़ा है। जो हाल ही में ऑनलाइन गिफ्ट कार्ड घोटाले का शिकार हो गया, जिससे उसे 4.5 लाख रुपये का नुकसान हुआ।
मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, धोखाधड़ी तब शुरू हुई जब इंजीनियर को कथित तौर पर उसके बॉस से व्हाट्सऐप पर दिवाली गिफ्ट मेसेज मिला। मैं वर्तमान में एक कॉन्फ्रेंस कॉल मीटिंग में व्यस्त हूं और मुझे एक क्विक असाइनमेंट के लिए आपकी आवश्यकता है। हमें भारत में अपने ग्राहकों को कुछ गिफ्ट कार्ड प्रदान करने की आवश्यकता है, क्या पेटीएम से ऐप्पल ऐप स्टोर कार्ड मिल सकते हैं, यूजर को 13 अक्टूबर को WhatsApp मेसेज मिला।
बॉस पर एक अच्छा प्रभाव डालने के लिए इंजीनियर, ने वाउचर खरीदे जिनकी कीमत 4.35 लाख रुपये थी। जब एम्प्लॉई ने HR विभाग को "Gift Request" को बताया तो एहसास हुआ कि उसे धोखा दिया गया है, लेकिन बाद में पता चला कि यह उसके वास्तविक बॉस की ओर से नहीं आया था।
इंजीनियर ने दर्ज कराई कंप्लेंट
रिपोर्ट के मुताबिक, इंजीनियर ने अगले दिन बेलंदूर साइबर क्राइम ब्रांच में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अन्य लोगों को भी इसी तरह के घोटालों से सावधान रहने की चेतावनी दी है। पीड़ित ने प्रकाशन को बताया कि एप्पल का ग्राहक सपोर्ट केवल सोमवार से शुक्रवार सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक होता है, जिससे पीड़ित को समय पर सहायता नहीं मिल पाई। पीड़ित ने बताया कि इसलिए वो आईडी को ब्लॉक नहीं करवा सका और दुरुपयोग को नहीं रोक पाया। इस वजह से Apple सपोर्ट के खुलने तक का इंतजार करना पड़ा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।