Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़These are 5 best selling Redmi phones have 108MP camera 6GB RAM 5000mah battery buy it at incredible discount

15,000 रुपए से कम में खरीदें Redmi के ये 5 बेस्ट-सेलिंग फोन, मिलेगा 108MP तक का कैमरा, 6GB रैम

Redmi Smartphones at Discount: बजट रेंज में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले Redmi के ये 5 स्मार्टफोन्स अमेजन सेल में 15,000 रुपये से कम में उपलब्ध हैं। इन शानदार रेडमी फोन में 6GB की रैम और 108MP तक का कैमरा दिया गया है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 Oct 2024 09:54 PM
share Share

Redmi Smartphones at Discount: अमेजन पर साल की सबसे बड़ी सेल चल रही है। इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर बम्पर छूट पर उपलब्ध हैं। यहां हम बात कर रहे हैं बजट रेंज में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले Redmi के 5 स्मार्टफोन्स की, जो इस सेल में 15,000 रुपये से कम में उपलब्ध हैं। इन फोन्स को अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में तगड़ी छूट के साथ बेचा जा रहा है। इन शानदार रेडमी फोन में 6GB की रैम और 108MP तक का कैमरा दिया गया है। तो अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो अब सही समय है। आइए आपको डिटेल में बताते हैं Redmi के उन 5 बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स के बारे में जिनको आप इस सेल में बेहद कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Redmi Note 13 5G

Redmi Note 13 5G के 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को अमेजन से 14,102 रुपये में खरीद सकते हैं। इस फोन में 6.67 इंच फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है। Note 13 5G फोन में 6nm MediaTek Dimensity 6080 चिप से लैस है। फोन की डिस्प्ले Corning Gorilla Glass Victus प्रोटेक्शन के साथ आती है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। Redmi Note 13 5G के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 108MP का प्राइमरी कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा दिया गया, वहीं फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसमें 5,000mAh की बैटरी मिलेगी जो 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।

Redmi 13 5G

रेडमी के 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को अमेजन से 13,135 रुपये में खरीद सकते हैं। रेडमी 13 5जी फोन में HyperOS है। मोबाइल में 4नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 4 Gen 2 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया जाएगा। यह चिपसेट LPDDR4x तथा LPDDR5 RAM सपोर्ट कर सकता है। फोटोग्राफी के लिए रेडमी 13 5जी डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करेगा है। फोन के बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस वाला 108MP super-clear मेन कैमरा दिया जाएगा। इसके साथ 2MP macro लेंस भी मिल सकता है। वहीं Redmi 13 5G में 13MP Selfie कैमरा के साथ लॉन्च हो सकता है। Redmi 13 5G फोन में पावर बैकअप के लिए तगड़ी 5030mAh बैटरी दी गई है।

Redmi Note 12

रेडमी के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट को अमेजन की फेस्टिवल सेल में से 12,970 रुपये में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 685 चिपसेट के साथ आता है। डिवाइस Android 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा, 8MP का दूसरा कैमरा और 2MP का तीसरा कैमरा दिया गया है। वहीं इसके फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Redmi Note 12 4G में 33W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5,000mAh की बैटरी दी गई है।

Redmi 13C 5G

अमेजन की ग्रेट इंडियन फ्रीडम फेस्टिवल सेल में 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 10,999 रुपये में बेचा जा रहा है। Redmi 13C में 1600 x 720 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.74-इंच का ड्यूड्रॉप LCD डिस्प्ले है। डिस्प्ले में 90Hz रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की पीक ब्राइटनेस है। Redmi 13C 5G में पीछे की तरफ डुअल कैमरा सेटअप है जिसमें 50MP सेंसर और सेल्फी और वीडियो चैट के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा है। पावर के लिए फोन में 5000mAh Battery दी गई है।

Redmi 12

ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अमेजन पर Redmi 12 डिवाइस की कीमत 9,999 रुपये है। Redmi 12 में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.79-इंच LCD डिस्प्ले है। यह फोन MediaTek Helio G88 SOC के साथ आता है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो यह 50MP के प्राइमरी सेंसर, 8MP के अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP के मैक्रो सेंसर से लैस है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 8MP का सेंसर लगा है। Redmi 12 में 5000mAh की बड़ी बैटरी और 18W फास्ट वायर्ड चार्जिंग की सुविधा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें