Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़JioBharat K1 Karbonn and JioBharat V2 4G price cut makes it unbelievably CHEAP Know how much it cost

दिवाली से पहले Jio का तोहफा, 300 रुपये सस्ते किए ये 2 JioBharat फोन, अब मिल खरीदें ₹699 में

जियो ने अपने दो फीचर फोन को 300 रुपये तक सस्ता कर दिया है। जिन फोन को जियो ने सस्ता किया है उसमें JioBharat K1 कार्बन और JioBharat V2 4G फोन शामिल हैं। ये फोन JioCinema और JioPay जैसे ऐप्स के साथ प्रीलोडेड आते हैं।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 28 Oct 2024 03:15 PM
share Share
Follow Us on

दिवाली से पहले जियो ने सस्ते में 4G फोन फोन खरीदने वालों को खुशखबरी दी है। जियो ने अपने दो फीचर फोन को 300 रुपये तक सस्ता कर दिया है। जिन फोन को जियो ने सस्ता किया है उसमें JioBharat K1 कार्बन और JioBharat V2 4G फोन शामिल हैं। ये फोन JioCinema और JioPay जैसे ऐप्स के साथ प्रीलोडेड आते हैं इसके साथ ही ये फोन्स कॉल रिकॉर्डिंग और 23 भाषाओं को सपोर्ट करते हैं।

जियो ने त्योहारी सीजन ऑफर के तहत इन फोन्स की कीमत में कटौती की है। कंपनी का कहना है कि ज्यादा से ज्यादा यूजर्स फोन खरीद पाएं और यूज कर पाएं इसके लिए ही जियो ने यह ऑफर शुरू किया है।

ये भी पढ़ें:15,000 से कम में खरीदें Redmi के ये 5 बेस्ट-सेलिंग फोन, मिलेगा 108MP तक का कैमरा

JioBharat K1 कार्बन और JioBharat V2 4G की कीमत में हुई इतने रुपये की कटौती

JioBharat K1 कार्बन और JioBharat V2 4G फोन की ओरिजिनल कीमत 999 रुपये है। लेकिन ये 4G फोन 300 रुपये की छूट के बाद फिलहाल 699 रुपये की रियायती कीमत पर उपलब्ध हैं। JioBharat K1 कार्बन और JioBharat V2 को भारत में रिलायंस डिजिटल, JioMart और Amazon के जरिए खरीदा जा सकता है।

JioBharat K1 फोन कार्बन ग्रे और लाल, सफेद और लाल, और काले और ग्रे कलर में आता है तो वहीं JioBharat V2 ऐश ब्लू और सोलो ब्लैक कलर में उपलब्ध है।

JioBharat K1 Karbonn और JioBharat V2 4G में मिलेंगे ये धांसू फीचर्स

JioBharat K1 कार्बन और JioBharat V2 4G फोन में 1.77 इंच का डिस्प्ले मिलता है। दोनों Jio 4G फोन में डिजिटल रियर कैमरा, 1000mAh की बैटरी और 128GB तक स्टोरेज मिलती है। ये फोन सिर्फ जियो की सिम को सपोर्ट करते हैं। मनोरंजन के लिए फोन में JioCinema, UPI, JioPay जैसे ऐप्स पहले से ही लोड हैं।

JioBharat K1 कार्बन और JioBharat V2 4G फोन कॉल रिकॉर्डिंग, 23 भाषाओं और लाइव टीवी चैनलों का सपोर्ट करते हैं। इन फोन्स को 123 रुपये के मासिक प्लान से रिचार्ज किया जा सकता है, जिसमें अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 14GB डेटा शामिल है। ये फोन JioChat के साथ आते हैं, जिससे यूजर्स वीडियो, फोटो और ऑडियो मेसेज को शेयर कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹7,499 में खरीदें 50MP AI कैमरा वाला सबसे सस्ता 5G फोन, पानी से नहीं होगा खराब

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें