Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Top tech trends for 2025 these technologies may change the world this year

साल 2025 में बदलने वाली है आपकी दुनिया, इन टेक ट्रेंड्स पर होगी सबकी नजर

पिछले साल हमें कई टेक इनोवेशंस देखने को मिले और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) जैसे टूल्स खूब चर्चा में रहे। आइए समझते हैं कि साल 2025 में किन खास ट्रेंड्स पर सभी की नजरें रहने वाली हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 1 Jan 2025 04:39 PM
share Share
Follow Us on

टेक्नोलॉजी की दुनिया लगातार बदल रही है और साल 2025 के आखिर तक हम कई बड़े बदलाव देखेंगे जो हमारे जीवन को पूरी तरह से बदल सकते हैं। ये बदलाव ना सिर्फ नए गैजेट्स या ऐप्स तक सीमित हैं, बल्कि ये हमारे काम करने के तरीके, मौजूदा कम्युनिकेशन मेथड्स और दुनिया को समझने के तरीके को भी प्रभावित करेंगे। आइए आपको बताते हैं कि साल 2025 में किन क्षेत्रों में विकास और इनोवेशन की उम्मीद की जा रही है और हमारी दुनिया कैसे बदलने वाली है। आप इस साल के टॉप-10 टेक ट्रेंड्स की लिस्ट नीचे देख सकते हैं।

1. आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग का बेहतर विकास

आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस (AI) और मशीन लर्निंग (ML) अभी से हमारी जिंदगी का एक हिस्सा बन चुकी हैं। अब AI और ML टूल्स और भी एडवांस हो जाएंगे। स्वास्थ्य सेवा में, AI बीमारियों का पता लगाने और उनका इलाज करने में मदद करेगा, और पर्सनलाइज्ड मेडिसिन डिवेलप करने में भी मदद करेगा। इसी तरह फाइनेंस के क्षेत्र में AI फ्रॉड का पता लगाने, इन्वेस्टमेंट को मैनेज करने और यूजर्स को आर्थिक सलाह देने में मदद करेगा। ट्रांसपोर्ट के क्षेत्र में AI सेल्फ-ड्राइविंग कारों को और भी सुरक्षित और कुशल बनाएगा।

AI का यूज कंटेंट जेनरेशन, कस्टमर सर्विस और कई अन्य क्षेत्रों में भी बढ़ेगा, जिससे प्रोडक्टिविटी बेहतर होगी। टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो से डाटा कलेक्ट और एनालाइज करने वाले मल्टीमॉडल AI के साथ बेहतर निर्णय लेने के लिए रिफरेंस लिए जा सकेंगे।

ये भी पढ़ें:2024 को बाय-बाय, ये रहे इस साल के सबसे बड़े टेक इनोवेशंस

2. 5G और 6G नेटवर्क का विस्तार

तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी आज की दुनिया की एक बेसिक जरूरत बन गई है। 5G नेटवर्क पहले से ही कई क्षेत्रों में उपलब्ध हैं, लेकिन 2025 में इनका और भी विस्तार हो जाएगा, जिससे और भी तेज और भरोसेमंद इंटरनेट कनेक्टिविटी मिलेगी। इसके साथ ही, 6G नेटवर्क पर भी काम चल रहा है, जो 5G से भी कई गुना ज्यादा तेज होगी। ये नेटवर्क नए ऐप्लिकेशंस और सर्विसेज जैसे कि वर्चुअल रियलिटी (VR), ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) और इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) में मदद करेंगे।

3. ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का यूज

ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी का जिक्र सबसे पहले क्रिप्टोकरेंसी के साथ सुनने को मिला था लेकिन अब यह केवल क्रिप्टो तक ही सीमित नहीं रहेगी। इसका इस्तेमाल अलग-अलग क्षेत्रों में बढ़ेगा, जिनकी लिस्ट में सप्लाई चेन मैनेजमेंट, मेडिकल सर्विसेज और वोटिंग सिस्टम वगैरह शामिल हैं। बता दें, ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी डाटा को सेफ और ट्रांसपैरेंट तरीके से स्टोर करने और मैनेज करने में मदद करती है।

BChainn

4. क्वांटम कंप्यूटिंग का विकास

लेटेस्ट कंप्यूटिंग टेक्नोलॉजी कई गुना फास्ट गति और पावरफुल प्रोसेसिंग स्पीड ऑफर करती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 2025 खत्म होने तक क्वांटम कंप्यूटिंग का डिवेलपमेंट और इस्तेमाल और भी तेजी से होगा, जिससे ऐसे काम किए जा सकेंगे जो मौजूदा कंप्यूटर्स की मदद से संभव नहीं हैं। इस टेक्नोलॉजी के साथ कई क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव दिख सकते हैं, जिनमें मेडिकल से लेकर मटीरियल साइंस जैसे क्षेत्र मुख्य हैं।

ये भी पढ़ें:₹20 हजार तक बजट में बेस्ट स्मार्टफोन, टॉप-10 लिस्ट देखकर अपने लिए चुनें सही मॉडल

5. ग्रीन टेक्नोलॉजी और सस्टेनेबिलिटी

जलवायु परिवर्तन पूरी दुनिया के लिए एक बड़ी चुनौती है और इसका समाधान खोजने के लिए ग्रीन टेक्नोलॉजी का विकास बहुत जरूरी है। साल 2025 में सोलर एनर्जी, विंड एनर्जी और इलेक्ट्रिक वाहनों जैसी ग्रीन टेक्नोलॉजी का यूज और भी बढ़ेगा। साथ ही सस्टेनेबल डेवलपमेंट और सर्कुलर इकोनॉमी पर भी ध्यान दिया जाएगा, जिससे पर्यावरण को कम नुकसान हो।

6. इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) का बढ़ता प्रभाव

इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) का मतलब है कि रोजमर्रा की चीजों और होम अप्लायंसेज को इंटरनेट से जोड़ना, जिससे वे डाटा कलेक्ट या मैनेज करने के अलावा और एक-दूसरे से कम्युनिकेट कर सकें। इस साल IoT का प्रभाव और भी बढ़ेगा और हमारे घरों, शहरों, और उद्योगों में और भी ज्यादा कनेक्टेड डिवाइसेज होंगे। इससे स्मार्ट होम्स, स्मार्ट सिटीज और इंडस्ट्रियल ऑटोमेशन का विकास होगा।

iot

7. जेनरेटिव AI और कंटेंट क्रिएशन

पिछले साल लोकप्रिय हुई जेनरेटिव AI एक ऐसी टेक्नोलॉजी है जो टेक्स्ट, इमेज, ऑडियो और वीडियो जैसा नई कंटेंट जेनरेट कर सकती है। 2025 में इस जेनरेटिव AI टेक का इस्तेमाल कंटेंट क्रिएशन में और भी बढ़ेगा, जिससे मार्केटिंग, एंटरटेनमेंट और एजुकेशन जैसे क्षेत्रों में नए अवसर पैदा होंगे।

8. एज कंप्यूटिंग को बढ़ावा मिलेगा

एज कंप्यूटिंग का मतलब है कि डाटा को डाटा सेंटर में भेजने के बजाय लोकल डिवाइस पर या इसके पास ही प्रोसेस करना। इससे डाटा प्रोसेसिंग की स्पीड बढ़ती है और लेटेंसी कम होती है। साल 2025 में हम देखेंगे कि एज कंप्यूटिंग का इस्तेमाल और भी बढ़ेगा, खासकर IoT और ऑटोनोमस सिस्टम्स के लिए कंपनियां इसपर तेजी से काम कर रही हैं।

ये भी पढ़ें:नए साल पर झटका, इन फोन्स में नहीं चलेगा WhatsApp; लिस्ट में आपका मॉडल तो नहीं?

9. एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) का विस्तार

एक्सटेंडेड रियलिटी (XR) एक अंब्रेला वर्ड है, जिसमें वर्चुअल रियलिटी (VR), ऑगमेंटेड रियलिटी (AR), और मिक्स्ड रियलिटी (MR) सब शामिल हैं। 2025 के आखिर तक हम देखेंगे कि XR टेक्नोलॉजी एजुकेशन, एंटरटेनमेंट और वर्क एनवायरमेंट्स में बदलाव लाएगी। Meta के Orion जैसे AR डिवाइस भी ज्यादा यूजर्स की जरूरत बनेंगे।

10. जेनरेशन बीटा का उदय

साल 2025 से 2039 के बीच पैदा होने वाले बच्चे जेनरेशन बीटा कहलाएंगे। ये बच्चे AI, ऑटोमेशन और पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों के युग में बड़े होंगे। भविष्य की इकोनॉमी और समाज को नया आकार देते हुए, ये जेनरेशन टेक डिवेलपमेंट और सस्टेनिबिलिटी के साथ दुनिया को आगे लेकर जाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें