Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़top tech innovations of 2024 here is how the tech world changed this year

2024 को बाय-बाय! ये रहे इस साल के सबसे बड़े इनोवेशंस; टेक की दुनिया में आए ये बदलाव

साल 2024 बीत रहा है और इस साल टेक्नोलॉजी की दुनिया में कई सुधार और इनोवेशंस देखने को मिले। आइए एक नजर डालते हैं कि इस एक साल के अंदर टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में हमारी दुनिया कितनी बदली है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 31 Dec 2024 08:05 AM
share Share
Follow Us on

साल 2024 बीत रहा है और यह टेक्नोलॉजी की दुनिया के लिए एक रोमांचक वर्ष रहा। इस साल अलग-अलग क्षेत्रों में बड़े बदलान देखने को मिले हैं। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से लेकर स्पेस मिशन्स तक, ढेरों इनोवेशंस किए गए हैं और उनके रिजल्ट्स भी मिले हैं। यहां हम साल 2024 के कुछ सबसे बड़े टेक इनोवेशंस पर विस्तार से चर्चा करने जा रहे हैं। आइए समझते हैं कि किन इनोवेशंस ने विज्ञान के क्षेत्र में प्रगति का रास्ता तैयार किया है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का विस्तार

AI का क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहा है और 2024 में सभी ने खुद को AI के करीब पाया। खासकर जेनरेटिव AI, जो टेक्स्ट, इमेज और बाकी मीडिया को जेनरेट कर सकता है, इसका इस्तेमाल अब लाखों यूजर्स रोज कर रहे हैं है। लार्ज लैंग्वेज मॉडल (LLMs) जैसे GPT-4 और Gemini ने अपनी भाषा को समझने और क्रिएटिव क्षमताओं में सुधार दिखाया है, जिससे वे कोडिंग, कंटेंट क्रिएशन और कस्टमर सर्विस जैसे काम कर सकते हैं। इसके अलावा AI का इस्तेमाल हेल्थकेयर, फाइनेंस और ट्रांसपोर्टेशन जैसे क्षेत्रों में प्रॉब्लम सॉल्विंग के लिए भी किया जा रहा है।

क्वांटम कंप्यूटिंग का डिवेलपमेंट

क्वांटम कंप्यूटिंग एक और क्षेत्र है जिसमें 2024 में कई सुधार देखने को मिले। क्वांटम कंप्यूटर किसी ट्रेडिशनल कंप्यूटर की तुलना में बहुत तेजी से कई प्रॉब्लम्स को सॉल्व कर सकते हैं, अब रिसर्च और डिवेलपमेंट फेज से आगे बढ़ चुके हैं। इस साल हमने अधिक स्टेबल और पावरफुल क्वांटम कंप्यूटर देखे, जो दवाओं की खोज, मटीरियल साइंस और क्रिप्टोग्राफी जैसे क्षेत्रों में क्रांति लाने की क्षमता रखते हैं। हालांकि क्वांटम कंप्यूटिंग अभी भी अपने शुरुआती चरण में है लेकिन इससे ढेरों संभावनाएं जुड़ी हैं।

ये भी पढ़ें:रे-बैन के चश्मे में मिलने लगे AI फीचर्स, लाइव AI और लाइव ट्रांसलेशन दोनों का मजा

अंतरिक्ष विज्ञान से जुड़े प्रयास

अंतरिक्ष एक्सप्लोरेशन में भी 2024 महत्वपूर्ण साल रहा। निजी कंपनियों और सरकारी अंतरिक्ष एजेंसियों ने चंद्रमा और उससे आगे के मिशनों पर फोकस किया है। इस साल हमने चंद्रमा पर मानव मिशनों की तैयारी से जुड़े बड़े कदम उठाए हैं और मंगल ग्रह पर भविष्य के मानव मिशनों के लिए भी योजनाएं बन रही हैं। इसके अलावा, स्पेस टेलीस्कोप्स ने ब्रह्मांड को लेकर हमारी समझ बढ़ाने वाली नई खोजें की हैं, जिनमें नए एक्सोप्लैनेट और कॉस्मिक इवेंट्स वगैरह शामिल हैं।

सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी पर काम

जलवायु परिवर्तन से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए इस साल सस्टेनेबल टेक्नोलॉजी पर जोर दिया गया। 2024 में रिन्यूएबल एनर्जी, एनर्जी स्टोरेज और वेस्ट मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में बड़े सुधार दिखे हैं। सौर ऊर्जा और पवन ऊर्जा जैसी रिन्यूएबल एनर्टी टेक्नोलॉजी बेहतर और सस्ती हो रही हैं, जिससे ट्रेडिशनल फ्यूल पर हमारी निर्भरता कम हो रही है। इसके अलावा, बैटरी टेक्नोलॉजी में सुधार के चलते इलेक्ट्रिक वाहनों की रेंज और परफॉर्मेंस बेहतर हुई है, जिससे परिवहन क्षेत्र में कार्बन एमिशन को कम करने में मदद मिली है।

ये भी पढ़ें:Jio यूजर्स के लिए न्यू ईयर स्पेशल रीचार्ज प्लान, मिल रहे 2150 रुपये के गिफ्ट

ऊपर बताए गए इन क्षेत्रों के अलावा, 2024 में बायोटेक्नोलॉजी, वेब3 और ब्लॉकचेन से जुड़े इनोवेशंस भी देखने को मिले, जिनके रिजल्ट्स 2025 तक सामने आ सकते हैं। साथ ही AI टूल्स और कंप्यूटिंग भी पहले के मुकाबले बेहतर होने वाली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें