नए साल पर झटका, इन फोन्स में अब नहीं चलेगा WhatsApp; लिस्ट में आपका मॉडल तो नहीं?
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का सपोर्ट ढेरों पुराने स्मार्टफोन्स के लिए खत्म कर दिया गया है और अब ये यूजर्स अपने फोन में चैटिंग नहीं कर सकेंगे। ऐसा ऐप सिक्योरिटी और फंक्शनैलिटी बेहतर करने के लिए किया गया है।
लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से नए साल की शुरुआत के साथ ही कई पुराने स्मार्टफोन्स के लिए ऐप सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। यानी जिन यूजर्स के पास ये पुराने स्मार्टफोन हैं, उन्हें अब WhatsApp यूज करने के लिए नया फोन खरीदना होगा। प्लेटफॉर्म अक्सर पुराने डिवाइसेज के लिए सपोर्ट खत्म करता है, जिससे नए मॉडल्स पर फोकस किया जा सके। आइए आपको इस बारे में विस्तार से बताते हैं।
मेसेजिंग ऐप के दुनियाभर में करीब दो अरब यूजर्स हैं और भारत में इसका बड़ा यूजरबेस है। 1 जनवरी, 2025 से शुरू करते हुए 20 से ज्यादा एंड्रॉयड फोन्स के लिए वॉट्सऐप सपोर्ट खत्म किया जा रहा है। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि ये डिवाइसेज पुराने आउटडेटेड एंड्रॉयड वर्जन पर काम करते हैं। उदाहरण के लिए, Android 4.4 Kitkat या इससे पुराने सॉफ्टवेयर वर्जन पर काम करने वाले फोन्स में अब वॉट्सऐप पर चैटिंग संभव नहीं होगी।
इसलिए लिया गया है बड़ा फैसला
न्यूज पब्लिकेशन HDblog ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वॉट्सऐप की पैरेंट कंपनी Meta ने कई पुराने डिवाइसेज के लिए ऐप सपोर्ट खत्म करने का फैसला इसलिए किया है, जिससे अन्य यूजर्स को बेहतर सिक्योरिटी और फंक्शनैलिटी का फायदा दिया जा सके। आपको बता दें कि जिन फोन्स के लिए सपोर्ट खत्म किया गया है, उन्हें लॉन्च हुए एक दशक से ज्यादा का वक्त बीत चुका है। ऐसे में डिवाइसेज को लंबे वक्त से अपडेट्स नहीं मिले हैं।
यहां देखें प्रभावित फोन्स की लिस्ट
Samsung
- Galaxy S3
- Galaxy Note 2
- Galaxy Ace 3
- Galaxy S4 Mini
Motorola
- Moto G (1st Gen)
- Motorola Razr HD
- Moto E 2014
HTC
- One X
- One X+
- Desire 500
- Desire 601
LG
- Optimus G
- Nexus 4
- G2 Mini
- L90
Sony
- Xperia Z
- Xperia SP
- Xperia T
- Xperia V
बता दें, प्रभावित यूजर्स के पास डिवाइस अपग्रेड करना इकलौता विकल्प है और उन्हें नया फोन खरीदना होगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।