Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy A16 5G Will Launching In India At End Of September Design And Specs Leaked

Samsung ला रहा A सीरीज का नया फोन, मिलेगी 8GB रैम, OS के मामले में 6 साल तक रहेगा एकदम नया

Samsung Galaxy A16 को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा गया है। इस फोन की खासियत इसमें मिलने वाला 6 साल का OS और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट है। टेक आउटलुक की रिपोर्ट से अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चलता है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Sep 2024 02:37 PM
share Share

Samsung Galaxy A16 को हाल ही में कई सर्टिफिकेशन वेबसाइटों पर देखा गया है। ब्रांड जल्द ही भारत के साथ-साथ ग्लोबल मार्केट में भी इस डिवाइस को लॉन्च कर सकता है। हालांकि, कंपनी द्वारा सटीक लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा नहीं किया गया है। इस फोन की खासियत इसमें मिलने वाला 6 साल का OS और 6 साल का सिक्योरिटी अपडेट है। टेक आउटलुक की रिपोर्ट से अपकमिंग स्मार्टफोन के बारे में काफी कुछ पता चलता है।

 

Samsung Galaxy A16 5G: डिज़ाइन, स्पेक्स और लॉन्च टाइमलाइन का खुलासा

यदि आप रियर पैनल पर नजर डालें, तो इसमें A सीरीज स्मार्टफोन की तरह ही तीन कैमरा सेंसर होंगे और सेंसर के बगल में एक एलईडी फ्लैश रखा गया है। रियर पैनल पर अधिक ब्राइटनेस और प्रीमियम ग्लास डिज़ाइन के साथ आता है। किनारे पर, बेहतर पकड़ के लिए key island है जबकि दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन भी मौजूद हैं।

ये भी पढ़े:Samsung का धमाका: ₹7999 में लॉन्च किया 50MP कैमरा, 8GB रैम, लेदर लुक वाला फोन
Samsung Galaxy A16 में मिलेंगे ये फीचर्स

 

सामने की तरफ, इसमें सेल्फी कैमरे के लिए वॉटरड्रॉप नॉच है। कहा जा रहा है कि यह स्मार्टफोन स्लिम डिजाइन के साथ आएगा। यह फोन हल्के हरे, नीले काले और सुनहरे कलर वैरिएंट में आएगा। स्पेक्स की बात करें तो, गैलेक्सी A16 5G में 617 इंच SA इन्फिनिटी U डिस्प्ले होगा। जिसमें FHD+ स्क्रीन रेजोल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स है। यह दो SoC वेरिएंट- Exynos 1330 और मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 के साथ आएगा। भारतीय वेरिएंट मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 SoC के साथ आएगा।

 

ऐसा कहा जाता है कि यह फोन 4GB रैम, 6GB रैम और 8 रैम होगी, वहीं फोन 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगा। इसमें यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और आईपी54 रेटिंग है। गैलेक्सी A16 5G में बेस्ट OS/सुरक्षा अपडेट मिलेंगे। इस फोन को 6 ओएस के अपडेट और 6 साल के सुरक्षा अपडेट प्राप्त होंगे। यह अपकमिंग स्मार्टफोन इस महीने के अंत तक भारत में लॉन्च होगा।

ये भी पढ़े:Realme यूजर्स की मौज! आज से शुरू हुई दिवाली सेल, ₹8000 तक सस्ते मिल रहे Phones

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें