Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़these indian engineers in Apple made iphone 16 innovations possible all you should know about them

iPhone 16 के खास फीचर्स के पीछे भारतीय इंजीनियर्स का हाथ, इन्होंने लहराया परचम

ऐपल iPhone 16 लॉन्च इवेंट के दौरान कई भारतीय चेहरे दिखे, जिनकी मदद से इनोवेशंस संभव हो सके हैं। आइए आपको उन भारतीय इंजीनियर्स के बारे में बताते हैं, जो ऐपल की इनोवेटिव टीम्स का हिस्सा हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानThu, 12 Sep 2024 12:39 PM
share Share

बीते दिनों टेक ब्रैंड ऐपल ने अपना लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप लॉन्च किया और सारी दुनिया ने इसके इनोवेटिव फीचर्स का जलवा देखा। अगर आपने ऐपल का 'ग्लोटाइम' iPhone 16 लॉन्च इवेंट लाइव देखा होगा तो प्रेजेंटेशन के दौरान कई भारतीय चेहरे भी दिखे होंगे। दरअसल, ऐपल में करीब 3000 भारतीय मूल के इंजीनियर्स काम करते हैं और कुछ चेहरे टॉप पोजीशंस पर भी हैं। बीते दिनों भारत मूल के केवन पारेख को ऐपल का CFO भी बनाया गया है।

iPhone 16 सीरीज के नए डिवाइसेज में कई इनोवेशंस देखने को मिले हैं और अपग्रेडेड प्रोसेसर के साथ अच्छी परफॉर्मेंस का फायदा भी यूजर्स को मिलेगा। खास बात यह है कि इन फीचर्स के डिवेलपमेंट में भारतीय इंजीनियर्स की महत्वपूर्ण भूमिका है और इनमें से कई चेहरे भारत से पढ़ाई करने के बाद ऐपल टीम का हिस्सा बने हैं। भारत के IITs से निकले इंजीनियर दुनियाभर की टॉप टेक कंपनियों में काम कर रहे हैं।

ये भी पढ़े:DSLR कैमरा की जगह लेगा Apple iPhone 16? नए कैमरा कंट्रोल बटन से मार्केट में हलचल

लॉन्च इवेंट के दौरान प्रोडक्ट मैनेजर पीयूष प्रतीक, मैनेजर ऑफ कैमरा हार्डवेयर इंजीनियर पॉलोम शाह और कंपनी के सिलिकॉन इंजीनियरिंग ग्रुप के वाइस-प्रेसिडेंट श्रीबालन संथानम स्पॉटलाइट में दिखे थे। आइए इनके बारे में जानते हैं।

कैमरा टीम का हिस्सा हैं पॉलोम शाह

iPhone 16 के कैमरा को मिले अपग्रेड्स की जानकारी देने वाले पॉलोम शाह ने कैमरा इंटर्न के तौर पर टेक कंपनी जॉइन की थी। फिलहाल वह आईफोन की वाइड और टेलीफोटो कैमरा डिजाइन टीम का हिस्सा हैं और कैमरा हार्डवेयर इंजीनियरिंग टीम मैनेज करते हैं। ऐपल का हिस्सा बनने से पहले शाह ने Blackberry और Lytro (जो अब गूगल का हिस्सा है) जैसी कंपनियों में काम कर चुके हैं।

 

प्रोडक्ट मैनेजर पीयूष प्रतीक, कंपनी के सिलिकॉन इंजीनियरिंग ग्रुप के वाइस-प्रेसिडेंट श्रीबालन संथानम और मैनेजर ऑफ कैमरा हार्डवेयर इंजीनियर पॉलोम शाह स्पॉटलाइट में दिखे।

पॉलोम के पास यूनिवर्सिटी ऑफ वाटरलू से मेकैट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग में बैचलर्स की डिग्री है, जो उन्होंने साल 2015 में पूरी की। उन्होंने LinkedIn पर लिखा कि iPhone 16 कीनोट के दौरान कैमरा टीम और ऐपल को ग्लोबल स्टेज पर प्रेजेंट करना किसी सपने के पूरा होने जैसा है।

 

ये भी पढ़े:iPhone 16 सीरीज पर ऑफर्स के साथ ₹5000 का डिस्काउंट, प्री-बुकिंग की करें तैयारी

पीयूष प्रतीक ने डिवेलप किया कैमरा कंट्रोल

लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज का सबसे बड़ा हाइलाइट इसमें दिया गया कैमरा कंट्रोल बटन है। इस बटन के बारे में जानकारी देने वाले पीयूष प्रतीक IIT दिल्ली में गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। प्रतीक का करियर Brain & Company में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर शुरू हुआ, जिसके बाद उन्होंने स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी से MBA किया। उन्होंने अपनी डिग्री साल 2019 में पूरी की और इसके बाद प्रोडक्ट मैनेजर के तौर पर ऐपल का हिस्सा बने।

पीयूष ने IIT दिल्ली से बायोकेमिकल इंजीनिरिंग और बायोटेक्नोलॉजी में डुअल डिग्री पूरी की और इसके बाद एक साल तक जॉब करने के बाद MBA करने का फैसला किया।

ये भी पढ़े:इंटरनेट पर आई iPhone 16 वाले फनी Memes की बाढ़, हंसे बिना नहीं रह पाएंगे आप

AI-प्रोसेसर बनाने वाले श्रीबालन संथानम

ऐपल इंटेलिजेंस की जानकारी देने वाले श्रीबालन संथानम इस वक्त ऐपल के A-सीरीज प्रोसेसर बनाने वाली टीम को लीड कर रहे हैं। साल 2008 में वे ऐपल का हिस्सा बने, जब ऐपल ने चिपसेट मेकर कंपनी PA Semi का अधिग्रहण किया। PA Semi में संथानम डिजाइन इंजीनियरिंग विभाग के वाइस-प्रेसिडेंट थे। इससे पहले वे ब्रॉडकॉम में सीनियर डायरेक्टर के तौर पर काम कर रहे थे और 1990 के दशक से ही वे सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में सक्रिय हैं।

चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में अंडरग्रेजुएशन के बाद श्रीबालन संथानम ने साल 1989 में यूनिवर्सिटी ऑफ मिशगन से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ही मास्टर्स की डिग्री पूरी की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें