Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़iPhone 16 series pre order begins soon and here are the prices and sale offers you can avail

iPhone 16 सीरीज पर खास सेल ऑफर्स के साथ ₹5000 का डिस्काउंट, प्री-बुकिंग की करें तैयारी

ऐपल ने लेटेस्ट iPhone 16 सीरीज लॉन्च कर दी है और इसकी प्री-बुकिंग 13 सितंबर से शुरू होने जा रही है। इस लाइनअप पर खास सेल ऑफर्स का फायदा भी ऐपल की ओर से दिया जा रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 11 Sep 2024 04:55 PM
share Share

ऐपल ने अपना लेटेस्ट iPhone 16 लाइनअप लॉन्च कर दिया है, जिसमें चार नए आईफोन मॉडल्स- iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं। नए डिवाइसेज की प्री-बुकिंग दो दिनों में 13 सितंबर की शाम 5 बजकर 30 मिनट से शुरू हो रही है। 20 सितंबर को शुरू होने वाली ओपेन सेल से पहले ग्राहकों को लेटेस्ट डिवाइसेज प्री-बुक करने का मौका मिलने वाला है। कई सेल ऑफर्स का फायदा भी लेटेस्ट आईफोन्स पर मिल रहा है।

iPhone 16 और 16 Plus की कीमत

सबसे पहले नए iPhones की कीमत पर बात करते हैं। भारतीय मार्केट में iPhone 16 के 128GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 79,900 रुपये रखी गई है। वहीं, 256GB स्टोरेज वेरियंट और 512GB स्टोरेज वेरियंट को क्रम से 89,900 रुपये और 109,900 रुपये कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह iPhone 16 Plus के 128GB, 256GB और 512GB वेरियंट्स की कीमत क्रम से 89,900 रुपये; 99,900 रुपये और 119,900 रुपये रखी गई है।

iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max की कीमत

प्रीमियम iPhone 16 Pro की कीमत 119,900 रुपये से शुरू होती है और यह 128GB मॉडल का प्राइस है। इसके अलावा 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज वाले वेरियंट्स को क्रम से 129,900 रुपये; 149,900 रुपये और 169,900 रुपये कीमत पर खरीदा जा सकता है। इसी तरह iPhone 16 Pro Max का 256GB बेस मॉडल 144,900 रुपये से शुरू होता है। 512GB वेरियंट की कीमत 164,900 रुपये और 1TB वेरियंट की कीमत 184,900 रुपये रखी गई है।

भारत में iPhone 16 पर मिल रहे हैं खास ये सेल ऑफर्स

लेटेस्ट आईफोन खरीदने का मन बना रहे ग्राहकों के लिए ऐपल ने खास डील्स ऑफर की हैं। अगर ग्राहक iPhone 16 सीरीज के डिवाइसेज खरीदने के लिए चुनिंदा बैंक कार्ड्स की मदद से भुगतान करते हैं, तो 5000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जाएगा। इन बैंक्स की लिस्ट में American Express, Axis Bank और ICICI Bank शामिल हैं। यही नहीं, पुराने डिवाइस के मॉडल और उनकी कंडीशन के हिसाब से 67,500 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है।

खास फीचर्स के साथ लॉन्च हुई है iPhone 16 सीरीज

ऐपल ने नए लाइनअप में डेडिकेटेड कैमरा कंट्रोल बटन दिया है और ये A18 प्रोसेसर के साथ दमदार परफॉर्मेंस ऑफर करते हैं। इसके अलावा iPhone 16 सीरीज के डिवाइसेज को बड़ा कैमरा अपग्रेड भी दिया गया है। साथ ही Apple Intelligence (AI) फीचर्स के साथ iOS 18 कई नए फीचर्स और सॉफ्टवेयर अपग्रेड्स का फायदा देगा। नए डिवाइसेज में बड़ी बैटरी लाइफ और पहले के मुकाबले बड़े डिस्प्ले दिए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें