कन्फर्म! सस्ते में 108MP मेन और 32MP सेल्फी कैमरा फोन, पीछे लगी हैं कमाल की लाइट्स
चाइनीज टेक कंपनी टेक्नो ने भारतीय मार्केट में अपने नए गेमिंग स्मार्टफोन Tecno Pova 6 Pro की लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इस फोन को पावरफुल कैमरा सेटअप के साथ 29 मार्च को मार्केट का हिस्सा बनाया जाएगा।
टेक ब्रैंड Tecno मिडरेंज सेगमेंट में LED लाइट्स वाला पावरफुल गेमिंग स्मार्टफोन लॉन्च करने को तैयार है और इसने नए Pova 6 Pro की भारत में लॉन्च डेट कन्फर्म कर दी है। इस स्मार्टफोन को पावरफुल गेमिंग परफॉर्मेंस देने के लिए डिजाइन किया गया है और इसके बैक पैनल पर 108MP कैमरा सेटअप मिलेगा। इसके अलावा नए फोन में कंपनी 32MP सेल्फी कैमरा देने वाली है। इसमें 6000mAh बैटरी 70W फास्ट चार्जिंग के साथ मिलेगी।
चाइनीज कंपनी ने यह स्मार्टफोन पिछले महीने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) टेक इवेंट में शोकेस किया था। अब सामने आया है कि नए Tecno Pova 6 Pro फोन के लिए ब्रैंड ने Rusk Media Playground Season 3 के साथ कोलैबरेशन किया है। प्रेस रिलीज में ब्रैंड ने बताया है कि इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में 29 मार्च को पेश किया जाएगा। यह डिवाइस ट्रांसपैरेंट बैक डिजाइन के साथ आ सकता है और ग्लोबल मार्केट में अभी से उपलब्ध है।
Tecno Pova 6 Pro के स्पेसिफिकेशंस
एनु्अल टेक इवेंट MWC 2024 में फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस से पर्दा उठ चुका है। इस स्मार्टफोन में 6.78 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया और 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इस फोन में MediaTek Dimensity 6080 प्रोसेसर के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज मिलता है। वर्चुअल रैम फीचर के साथ यह क्षमता 24GB तक बढ़ सकती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके बैक पैनल पर 108MP ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32MP फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन में पावरफुल 6000mAh बैटरी दी गई है, जिसे 70W फास्ट चार्जिंग और 10W रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। इसमें Dolby Atmos spatial सपोर्ट वाले स्पीकर्स दिए गए हैं।
खास डिजाइन के साथ आएगा फोन
डिवाइस में पावरफुल गेमिंग का मजा तो मिलेगा ही, साथ ही इसके बैक पैनल पर LED लाइट्स वाला अनोखा डिजाइन दिया जाएगा। यह फोन मिडरेंज सेगमेंट का हिस्सा बन सकता है लेकिन अभी इसकी कीमत से जुड़े संकेत नहीं मिले हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।