कॉल या नोटिफिकेशन आने पर चमकेगी फोन की लाइट, फट से बदलें ये मजेदार सेटिंग
आपके स्मार्टफोन में एक मजेदार सेटिंग मिलती है और इसकी मदद से नोटिफिकेशंस रिसीव करने का अंदाज एकदम बदल जाएगा। यह फीचर स्मार्टफोन के फ्लैश और LED का इस्तेमाल नोटिफिकेशंस के लिए मिलता है।
आप उन लोगों में से हैं, जिनका फोन ज्यादातर वक्त तक साइलेंट मोड पर होता है तो हम आपके लिए बेहद मजेदार और काम की ट्रिक लेकर आए हैं। अगर आप चाहते हैं कि साइलेंट नोटिफिकेशन बिना किसी रिंगटोन, शोर या आवाज के आपको मिलने लगें तो फोन के फ्लैश या फिर स्क्रीन फ्लैश की मदद ली जा सकती है। आइए इस फीचर के मामले में विस्तार से जानते हैं।
अगर आप स्टॉक एंड्रॉयड वाला फोन इस्तेमाल करते हैं तो Flash Notifications फीचर सेटिंग्स में ही मिल जाएगा। वहीं, कुछ अन्य ब्रैंड्स के एंड्रॉयड डिवाइसेज में आप थर्ड-पार्टी ऐप्स की मदद से इसका लुत्फ उठा सकते हैं। यह फीचर कोई कॉल या मेसेज आने पर डिवाइस का LED फ्लैश चमकाता है या फिर ऐसा ही फ्लैश स्क्रीन पर दिखता है। इस तरह फोन साइलेंट पर हो तब भी कोई कॉल या नोटिफिकेशन मिस नहीं होता।
आपको फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स
- सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाएं और Accessibility सेटिंग्स सर्च करनी होंगी।
- यहां आपको Flash Notifications पर टैप करना होगा। अगर आपके फोन में यह विकल्प नहीं मिलता तो प्ले स्टोर से इसी नाम के ऐप्स इंस्टॉल किए जा सकते हैं।
- फ्लैश नोटिफिकेशंस सेक्शन में दो विकल्प- Camera Flash और Screen Flash के मिलते हैं। इन्हें इनेबल किया जा सकता है।
- अगर आप Camera Flash इनेबल करते हैं तो नोटिफिकेशन या फिर कॉल की स्थिति में कैमरा का फ्लैश चमकता है। वहीं, दूसरा विकल्प स्क्रीन को चमकाता है।
केवल यह आसान सेटिंग बदलते हुए आप नोटिफिकेशंस एक बिल्कुल नए अंदाज में पा सकते हैं। लगभग ठीक ऐसा ही थर्ड-पार्टी ऐप इंस्टॉल करने के बाद भी किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।