Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Oppo Reno 12 Pro 5G with 50MP selfie camera and AI features on huge discount

50MP सेल्फी कैमरा और AI फीचर्स वाला Oppo फोन सस्ते में, यहां मिल रही बड़ी छूट

दमदार सेल्फी कैमरा वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो Flipkart से सस्ते में Oppo Reno 12 Pro 5G ऑर्डर किया जा सकता है। इस फोन में 50MP सेल्फी कैमरा और ढेरों AI फीचर्स मिलते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानMon, 5 Aug 2024 02:34 PM
share Share
Follow Us on

दमदार सेल्फी कैमरा वाले फोन्स की मांग मार्केट में तेजी से बढ़ी है क्योंकि सेल्फी क्लिक करने के अलावा वीडियोज बनाने के लिए भी यूजर्स सेल्फी कैमरा की मदद ले रहे हैं। अगर आप भी मिडरेंज सेगमेंट में किसी दमदार सेल्फी कैमरा फोन की तलाश में हैं तो पिछले महीने लॉन्च हुए OPPO Reno 12 Pro 5G पर धांसू डील का फायदा मिल रहा है। इस स्मार्टफोन में कई जेनरेटिव AI फीचर्स भी शामिल किए गए हैं।

ओप्पो की रेनो सीरीज दमदार कैमरा के चलते खूब पसंद की जाती है और पिछले महीने 12 जुलाई को टेक कंपनी ने OPPO Reno 12 सीरीज पेश की। इस लाइनअप का प्रो मॉडल OPPO Reno 12 Pro 5G कई AI फीचर्स लेकर आया है, जिनमें Google Gemini टूल्स के फीचर्स भी शामिल हैं। डिवाइस में AI Eraser 2.0, AI Clear Face, AI Best Face और Smart Image Matting 2.0 जैसे फीचर्स मिलते हैं।

ये भी पढ़ें:मिडरेंज स्मार्टफोन्स पर बंपर डिस्काउंट, Xiaomi से लेकर Oppo तक ये मॉडल्स सस्ते

खास डिस्काउंट पर खरीद सकते हैं फोन

OPPO Reno 12 Pro 5G के 12GB रैम और 256GB स्टोरेज वाले बेस मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है और इसे कंपनी वेबसाइट के अलावा ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Flipkart से खरीदा जा सकता है। खास बात यह है कि ग्राहकों को किसी भी बैंक के डेबिट या क्रेडिट कार्ड से भुगतान करने की स्थिति में 2,500 रुपये की सीधी छूट दी जा रही है।

पुराना फोन एक्सचेंज करने की स्थिति में उसके मॉडल और कंडीशन के हिसाब से 36,000 रुपये तक का अधिकतम एक्सचेंज डिस्काउंट मिल सकता है। ध्यान रहे कि आप बैंक और एक्सचेंज डिस्काउंट दोनों का फायदा एकसाथ नहीं ले सकते। ओप्पो फोन सनसेट गोल्ड और स्पेस ब्राउन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध है।

ये भी पढ़ें:Amazon Great Freedom Festival: ये रहीं OnePlus स्मार्टफोन पर टॉप डील्स

OPPO Reno 12 Pro 5G के स्पेसिफिकेशंस

ओप्पो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 1200nits की पीक ब्राइटनेस के साथ दिया गया है। इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 की सुरक्षा दी गई है और यह फोन IP65 रेटिंग ऑफर करता है। Reno 12 Pro 5G में 5000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है, जो 80W फास्ट चार्जिंग ऑफर करती है। कंपनी फोन को 3 बड़े अपडेट्स और 4 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स देगी।

कैमरा सेटअप की बात करें तो फोन के बैक पैनल पर 50MP मेन सेंसर के साथ 50MP टेलीफोटो लेंस और 8MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर वाला ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP फ्रंट कैमरा मिलता है। दमदार परफॉर्मेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7300 Energy प्रोसेसर के साथ Android 14 पर आधारित ColorOS 14.1 सॉफ्टवेयर स्किन दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें