Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Announces Exciting Christmas Offers on Galaxy smartwatches and earbuds get 12000 rupees discount

Samsung की क्रिसमस सेल शुरू, Smartwatch और Earbuds पर मिल रही 12,000 रुपये तक की छूट

Samsung Christmas Offers: सैमसंग ने अपनी क्रिसमस सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी वियरेबल्स पर तगड़ी छूट मिल रही है। स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर 12000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 20 Dec 2024 02:46 PM
share Share
Follow Us on

Samsung Christmas Offers: भारत के सबसे बड़े कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड सैमसंग ने अपनी क्रिसमस सेल की घोषणा कर दी है। इस सेल में सैमसंग के लेटेस्ट गैलेक्सी वियरेबल्स पर तगड़ी छूट मिल रही है। क्रिसमस सेल में स्मार्टवॉच और ईयरबड्स पर 12000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। बता दें कि यह डिस्काउंट यूजर्स को कैशबैक के रूप में मिलेगा।

Samsung Christmas सेल ऑफर्स

सैमसंग इन लेटेस्ट स्मार्टवॉच और ईयरबड्स को खरीदने वालों को 10,000 तक का अपग्रेड बोनस और 24 महीने तक की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी दे रहा है। इसके अलावा, 20 दिसंबर से 22 दिसंबर के बीच Samsung.com पर "सैमसंग लाइव" इवेंट के दौरान गैलेक्सी रिंग खरीदने वाले ग्राहकों को गिफ्ट के रूप में एक सैमसंग 45W ट्रैवल एडाप्टर मिलेगा।

चलिए आपको डिटेल में डिटेल में आपको बताते हैं कि क्रिसमस सेल में किस प्रोडक्ट पर कितने रुपये की छूट है:

ये भी पढ़ें:₹9999 में खरीदें 12GB रैम, 50MP कैमरा, Vibe Light वाला सबसे सस्ता फोन, बेस्ट डील

Samsung Galaxy Watch Ultra पर मिलने वाला सेल ऑफर्स और फीचर्स

यह वॉच टाइटेनियम-ग्रेड फ्रेम के साथ आने वाली गैलेक्सी वॉच पर 12,000 रुपये तक का कैशबैक और 10,000 रुपये का अपग्रेडेड बोनस मिलेगा। वॉच के साथ आपको 24 महीने की नो-कास्ट EMI का ऑप्शन भी मिलेगा।

Galaxy Watch Ultra की कीमत 59,999 सैमसंग की साइट पर रुपए है। इस वॉच में 1.5-इंच की सुपर AMOLED ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले मिलता है, जिसकी अधिकतम ब्राइटनेस 3,000 nits है। यह 10ATM वाटर रेजिस्टेंस भी प्रदान करती है। इसमें 590mAh की बैटरी है। गैलेक्सी वॉच लाइनअप में इसकी बैटरी लाइफ सबसे लंबी है, जो पावर-सेविंग मोड में 100 घंटे तक और एक्सरसाइज पावर-सेविंग मोड में 48 घंटे तक की बैटरी लाइफ देती है।

Samsung Galaxy Buds3 Pro का सेल ऑफर और फीचर्स

Galaxy Buds3 Pro को ब्लैक फ्राइडे सेल में से खरीदने पर आपको 5000 रुपये तक का कैशबैक मिल जाएगा। इसके साथ ही आप फोन को 24 महीने की नो-कास्ट EMI पर खरीद सकते हैं। बड्स 3 प्रो में 10.5mm डायनेमिक ड्राइवर्स दिया है। बड्स 3 प्रो में दोनों ईयरबड्स में 53mAh की बैटरी मिलती है और चार्जिंग केस में 515mAh की बैटरी है।

ANC बंद होने पर 7 घंटे तक का प्लेबैक टाइम देने का दावा है। बड्स 3 प्रो केस के साथ 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ और ANC चालू होने पर 26 घंटे तक की बैटरी लाइफ दे सकता है। दोनों ईयरबड्स में ब्लूटूथ 5.4 कनेक्टिविटी और कोडेक सपोर्ट दिया गया है। इसके साथ ही ब्लैक फ्राइडे सेल्स के तहत आपको सैमसंग गैलेक्सी वॉच7, बड्स3 और गैलेक्सी बड्स एफई पर भी छूट मिल जाएगी है।

ये भी पढ़ें:लॉन्च प्राइस से 4,639 रुपये सस्ता हुआ Samsung का 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें