Notification Icon
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi watch 5 lite set to launched in india on 25 september check price and top features

एमोलेड डिस्प्ले और 18 दिन चलने वाली वॉच ला रहा रेडमी, 25 सितंबर को होगी लॉन्च

Smartwatch खरीदने का प्लान है तो रेडमी की नई वॉच आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। रेडमी ने कंफर्म कर दिया है कि वो 25 सितंबर को भारत में Redmi Watch 5 Lite को लॉन्च करेगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानThu, 19 Sep 2024 10:05 AM
share Share

Smartwatch खरीदने का प्लान है तो रेडमी की नई वॉच आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है। रेडमी ने कंफर्म कर दिया है कि वो 25 सितंबर को भारत में Redmi Watch 5 Lite को लॉन्च करेगा। कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल (एक्स) पर अपनी नई स्मार्टवॉच के लॉन्च की पुष्टि की है। कंपनी की वेबसाइट पर वॉच की माइक्रोसाइट भी लाइव हो गई है, जिसमें इसके कई खास फीचर्स को हाईलाइट किया गया है। वॉच में AMOLED डिस्प्ले के साथ GPS सपोर्ट भी होगा। चलिए डिटेल में जानते हैं वॉच में क्या-क्या खास मिलेगा…

Redmi Watch 5 Lite

इंटरनेट के बिना चलेगा GPS

कंपनी ने माइक्रोसाइट पर अपनी अपकमिंग स्मार्टवॉच के कुछ प्रमुख फीचर्स का भी खुलासा किया है। रेडमी वॉच 5 लाइट में GPS कनेक्टिविटी होगी, जो बिना इंटरनेट कनेक्टिविटी के भी काम करेगी। यह यूजर्स को पहाड़ों और कम कनेक्टिविटी वाले क्षेत्रों में एडवेंचर ट्रिप पर नेविगेशन के लिए वॉच का उपयोग करने की अनुमति देगा।

ये भी पढ़े:अब महंगे पड़ेंगे ये दो प्रीपेड प्लान, कंपनी ने 13 दिन तक कम की वैलिडिटी
Redmi Watch 5 Lite

50 मीटर गहरे पानी में भी चलेगी

साइट के अनुसार, वॉच में 1.96 इंच का AMOLED डिस्प्ले होगा और यह 5ATM वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आएगी। यानी वॉच को 50 मीटर तक गहरे पानी में भी ले जा सकेंगे। कंपनी ने पुष्टि की है कि स्मार्टवॉच में स्विमिंग ट्रैकिंग फीचर भी होगा, जो स्विमिंग के दौरान हर स्ट्रोक और लैप को मोनिटर करेगा।

Redmi Watch 5 Lite
ये भी पढ़े:इतने सारे पिक्सेल फोन में आ रहा Android 15, लिस्ट में देखें फोन का नाम

कॉलिंग और वर्चुअल असिस्टेंट

रेडमी वॉच 5 लाइट ब्लूटूथ के जरिए वॉयस कॉलिंग को भी सपोर्ट करेगी। यानी यूजर जेब से फोन निकाले बिना, सीधे कलाई से ही कॉल लगा सकेंगे और रिसीव कर सकेंगे। इसमें अमेजन एलेक्सा वर्चुअल असिस्टेंट का भी सपोर्ट मिलेगा, जिससे यूजर बोलकर भी वॉच को इस्तेमाल कर सकेंगे। वॉच हाइपरओएस पर चलेगी और किसी भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ कैलेंडर, रिमाइंडर और अन्य फीचर्स को सिंक करने की क्षमता को सक्षम करेगी।

Redmi Watch 5 Lite

18 दिनों की बैटरी लाइफ

बैटरी लाइफ के मामले में, शाओमी का कहना है कि Redmi Watch 5 Lite में 18 दिनों तक की बैटरी लाइफ मिलेगी। हालांकि, कंपनी ने वॉच की बैटरी कैपेसिटी का खुलासा नहीं किया है।

Redmi Watch 5 Lite

इतनी हो सकती है कीमत

वॉच को आधिकारिक तौर पर 25 सितंबर को दोपहर 12 बजे लॉन्च किया जाएगा। पिछले महीने, रेडमी ने Redmi Watch 5 Active को लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 2,799 रुपये है। एक्टिव और आने वाले लाइट मॉडल के बीच बड़ा अंतर यह है कि एक्टिव वेरिएंट में GPS सपोर्ट नहीं है। नतीजतन, लाइट मॉडल की कीमत थोड़ी ज्यादा होने की उम्मीद है, संभवतः 2,500 रुपये से 3,000 रुपये के बीच।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें